
*20 श्रद्धालु जोड़ों ने एकादशी व्रत में दी पूर्णाहुति, गूंजे वैदिक मंत्र, उमड़ा श्रद्धा का सागर*
*राठौर समाज ट्रस्ट उज्जैन एवं महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में दिव्य आयोजन सम्पन्न*
🎇 त्रिलोक न्यूज चैनल,,,,*
🎯 *उज्जैन,,,,*
राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट उज्जैन एवं महिला मंडल द्वारा कार्तिक चौक स्थित राठौर धर्मशाला में एकादशी व्रत उद्यापन महोत्सव श्रद्धा, आस्था एवं परंपरा के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। समाज अध्यक्ष पुरुषोत्तम राठौर, महिला अध्यक्ष दुर्गा राठौर एवं सचिव निर्मला चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित इस आयोजन में समाज के लगभग 20 श्रद्धालु जोड़ों ने भाग लेकर धर्म परंपरा को जीवंत किया।कार्यक्रम की शुरुआत अलसुबह विधिवत भगवान गणेश एवं भगवान विष्णु की पूजा से हुई। वैदिक मंत्रोच्चार और शुद्ध अनुष्ठान विधियों के साथ पूजन का संचालन किया गया, जो तीन घंटे से अधिक समय तक चला। इसके पश्चात सभी जोड़ों व समाजबंधुओं ने हवन में पूर्णाहुति अर्पित कर परिवार की सुख-शांति, समृद्धि एवं लोककल्याण की कामना की।
इस दिव्य आयोजन में उज्जैन, देवास, इंदौर, रतलाम, शाजापुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित हुए, जिससे आयोजन में भक्ति एवं सामाजिक एकता का अनुपम संगम देखने को मिला।सचिव धर्मेंद्र मगरवा, मनोहरलाल राठौर(एडवोकेट), तेजकुमार राठौर, शिवनारायण राठौर, मदनलाल राठौर, युवा अध्यक्ष जितेंद्र राठौर, आशीष राठौर, नगर अध्यक्ष विजय राठौर, राजेंद्र परमार, संतोष राठौर, अरुण राठौर, सत्यनारायण राठौर, डॉ. सुनील राठौर।महिला मंडल से सुशीला राठौर, अनीता राठौर, पार्वती राठौर, सीमा राठौर, ब्रजबाला गहलोत, अनुराधा राठौर, कविता राठौर, किरण राठौर, भावना राठौर, माधुरी राठौर, उषा राठौर सहित अनेक महिलाएं सपरिवार उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की दिव्यता और सामूहिक सहभागिता ने समाज में धार्मिक चेतना और सामाजिक समरसता का सुंदर संदेश दिया। समापन पर समाजजनों में हर्ष, संतोष और आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति हुई।