
*चक्रतीर्थ पर दाह संस्कार के दौरान ही मृत्यु प्रमाण पत्र की उपलब्धता एवं बैठक करने के लिए वातानुकूलित सभाकक्ष की व्यवस्था होगी – महापौर टटवाल*
🎇 त्रिलोक न्यूज चैनल
उज्जैन
नगर पालिक निगम द्वारा चक्रतीर्थ पर लगभग 70 लाख की लागत से डोम का निर्माण किया जा रहा है, प्रचलित डोम के निर्माण कार्य का सोमवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा अवलोकन कर कार्य को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
महापौर द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मोक्षधाम पर मृत्यु प्रमाण पत्र तत्काल उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था करने, बैठने के कक्ष को वातानुकूलित करने साथ ही एलइडी टीवी के माध्यम से रामायण एवं महाभारत के प्रसंग चलते रहें जिससे मोक्षधाम पर आने वाले नागरिक इन प्रसंगों को देख सके ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किए गए इसी के साथ जो भी शहरवासी, समाज जन, सामाजिक संगठन स्वेच्छा से चक्र तीर्थ पर कार्य करना चाहते हैं वह अपना योगदान देकर चक्रतीर्थ के विकास कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं, मोक्षधाम में सौंदर्यीकरण के साथ विकास कार्यों को मूर्त रूप बांसवाड़ा स्थित मोक्षधाम स्थल की तर्ज पर दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री शिवेंद्र तिवारी, क्षेत्रीय पार्षद श्री इमरान खान, कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय, सहायक यंत्री श्री पीसी यादव, श्री डीएस परिहार, उपयंत्री श्री प्रवीण वाडिया उपस्थित रहे।