
ब्यूरो चीफ अभिषेक यादव गोरखपुर
गोरखपुर दक्षिणांचल
गगहा थाना क्षेत्र के सरया महूलिया निवासी राममिलन यादव पुत्र स्व. रामसनेही यादव हाटा बाजार चौराहे पर किसी काम से अपनी होंडा बाइक (UP 53 CZ 0287) से आ रहे थे अभी वह पाजूपार पोखरें के सामने पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही सरकारी बस ने ठोकर मारी दी, ठोकर लगने से वह बाइक ले कर गिर गए और गम्भीर रूप से घायल हो गए,।
देखते ही देखते वहां सैकड़ों ग्रामीण का जमावड़ा हो गया, मदद की पहल करते हुए एक व्यक्ति द्वारा फोन से डायल् 108 एम्बुलेंस को काल करने का प्रयास किया गया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया, वहीं कुछ लोग मामला पुलिस का बताकर लोगों को न छूने की सलाह देते रहे। घटना स्थल से गुजरे रहें भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजीत वर्मा राममिलन यादव को रोड पर तड़पता देख लोगों को दूर हटाते हुए पहले जान बचाने की सलाह देकर अपने सहयोगियों के सहयोग से प्राइवेट कार से घायल व्यक्ति को तत्काल बड़हलगंज स्थित दुर्गावती हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज शुरू कराने के साथ ही घायल के परिजनों को सुचित किया। मण्डल अध्यक्ष की उदारता देख मौके पर मौजूद महिलाएं व पुरुष प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे नेता की हर समाज को जरूरत है ।