
*सभी देवों को मानों किंतु अपने ईस्टदेव भगवान श्री झुलेलाल को ना भूले- सांई ओमीराम साहिब*
*सजा झुलेलाल साई का दरबार, शहजादे साईं ओमीराम साहिब जी व्दारा हुई मेहर की बरसात*
खंडवा। मां वैष्णोदेवी, श्री बालाजी, भगवान श्रीराम, श्री हनुमान जी आदि मंदिरों में श्रद्धा से अवश्य जाएं, चाहे दुनिया भर के तीर्थस्थलों पर जायें, किंतु अपने इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल साईं एवं अपनी मातृभाषा सिंधी बोली को न भूले, शायद जिसने अपने ईष्ट भगवान को नहीं पहचाना, वह सिंधी हो ही नहीं सकता। उक्त दिव्य उद्बोधन वर्षा वसणशाह दरबार उल्हासनगर 5 के शहजादे सांई ओमीराम साहेब ने सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल सदस्यों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पूज्य चालिहा साहिब जो मैलों कार्यक्रम के अंतर्गत बडी संख्या में उपस्थित समाजजनों पर की। यह जानकारी देते हुए श्री झूलेलाल समर्थ पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि सिंधी समाज द्वारा अपने इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी की ज्योत प्रज्ज्वलित कर चालिहा पर्व श्रद्धा, उमंग एवं आस्था पूर्वक 40 दिनों तक कठिन उपवास रखकर मनाया जा रहा है। इस दौरान उल्हासनगर के शहजादे साईं ओमीराम साहिब जी की मधुर वाणी का आनंद लेते हुए भक्तिमय गीतों भजनों के दौरान समाजजन जमकर झूमे। देर रात्रि तक श्री झूलेलाल सांई एवं मेरा भोला है भंडारी करे बेल की सवारी…, जिनखें आहे झूलण सा प्यार उहों हथ मथें करें…आदि अनेक भक्तिमय गीतों भजनों के माध्यम से अपनी मधुर रूहानी आवाज का जादू बिखेरा। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया था। आयोजन के दौरान श्री झूलेलाल समर्थ पैनल की समस्त टीम ने साईं जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर पूज्य सिंधी पंचायत, श्री झूलेलाल नवयुक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान, हरीश आसवानी, रवि गिदवानी, मनोहर सबनानी, संजय सबनानी, विक्रम सहजवानी, रोहित आरतवानी, प्रदीप कोटवानी, अनिल सबनानी, राहुल गेलानी, अशोक मंगवानी, कमल बजाज, रोहित आर्तवानी, धर्मेन्द्र छुट्टानी, निर्मल मंगवानी, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के पदाधिकारी सदस्यों, समाज के वरिठ्ठजनों के साथ माता बहनें, बच्चें उपस्थित थे।