
माटी गणेश प्रतिमा के पर्यावरण पहरी बने धर्मेंद्र जौहरी।
9 वर्षों से बना रहे हैं भगवान गणेश की माटी की प्रतिमा और स्कूलों में जाकर बच्चों को भी सीखा रहे हैं।
खंडवा।। पर्यावरण प्रहरी बनकर जिले की प्रथम कार्यशाला आयोजित कर पिछले 9 वर्षों से माटी की गणेश प्रतिमा निर्माण की कला सराफा व्यवसायी एवं प्रशिक्षक धर्मेंद्र जौहरी द्वारा बहुत सरल विधि से सीखा रहे हे। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा पर्यावरण शुद्ध रहे इस उद्देश्य को लेकर धर्मेंद्र जौहरी जगत में एक कुशल शिल्पी के दायित्व को अंगीकृत कर समाज मे एक संस्कारवान भावी पीढ़ी को आस्था भक्ति भाव निर्माण करने वाले पर्यावरण प्रशिक्षक के रूप में उभरे है। आपके द्वारा अब तक हजारों लोगों को मिट्टी के एको-फेंडली गणेश प्रतिमा बनाना सिखाने के साथ प्रति वर्ष सीखने वाले लोगों और स्वयं के द्वारा हस्त निर्मित सेकड़ो मूर्तियां निःशुल्क भेंट करना भी सनातनी संस्कृति में महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन जी यादव द्वारा कार्य की प्रशंसा करना,देश की माटी की गणेश प्रतिमा इंग्लैंड जाना, कोरोना काल मे स्वयं के द्वारा 151 प्रतिमा बनाकर स्वजनों को निःशुल्क भेंट करना ओर नेत्रहीनों को प्रतिमा बनाना सिखाना यह उपलब्धि रही है। धर्मेंद् जौहरी बताते है कि उद्देश्य यही है कि हर घर माटी की प्रतिमा स्थापित हो,माटी – माटी में मिल जाये पर्यावरण शुध्द रहे और हमारी आस्था बनी रहे।