ताज़ा ख़बरें

लघु उद्योग भारती खंडवा जिला इकाई की बैठक संपन्न, नवीन इकाई का हुआ गठन।

खास खबर

लघु उद्योग भारती खंडवा जिला इकाई की बैठक संपन्न, नवीन इकाई का हुआ गठन।

गुरमीत सिंह उबेजा अध्यक्ष शुभम अग्रवाल सचिव मनोनीत

लघु उद्योग भारती वह संस्था है जो विकास में आने वाली कठिनाई को दूर करती है, ,,राजेश मिश्रा,,

खंडवा। लघु उद्योग भारती खंडवा की महत्वपूर्ण बैठक अग्रवाल पारमार्थिक भवन में संपन्न हुई। बैठक में लघु उद्योग से संबंधित अतिथियों के उद्बोधन के साथ ही लघु उद्योग भारती संस्था का गठन भी किया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आयोजित बैठक में खंडवा इकाई की घोषणा मालवा अंचल के अध्यक्ष राजेंद्र दुबे द्वारा की गई जिसमें अध्यक्ष पद पर गुरमीत सिंह उबेजा सचिन शुभम अग्रवाल उपाध्यक्ष सुनील बंसल सह सचिव अनुज मुंद्रा कोषाध्यक्ष सक्षम दुबे एवं कार्यकारिणी सदस्यों में धीरेंद्र सावनेर कैलाश राठौड़ मनोनीत हुए। आयोजित बैठक को मुख्य अतिथि राजेश मिश्रा ने संबोधित कर कहा की लघु उद्योग भारती यह संस्था है जो लघु उद्योग के विकास मे आने वाली कठिनाइओ को दूर करती है, प्रदेश सचिव रवि पोद्दार ने कहा की सभी साथ मे मिलकर चलते है तो संगठन भी आगे बढ़ता है एवं उद्योगो का विकास होता है, महाप्रबंधक जिला उद्योग मनोज रावत ने एम एस एम ई की योजनाओं के बारे मे बताया, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विभाग प्रचारक विजेंद्र गोठी ने संगठन मे़ दायित्व के महत्व के बारे मे जानकारी दी। अनिल बाहेती ने बताया की उद्बोधन के पश्चात खंडवा इकाई की घोषणा की गई। लघु उद्योग भारती कि बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवनारायण शर्मा,मालवा अंचल महामंत्री श्रीमती सीमाजी मिश्रा , डॉ शक्तिसिंह राठौर, धनेन्द्र पुरोहित, वेदांत मित्तल, ओम अग्रवाल, राजेश डोंगरे, विकास मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, सुनील जैन,सोमेश्वर पालीवाल, तपन डोंगरे, बादल शर्मा, श्रीमती संध्या गन्धे, उज्ज्वला मुंदडा, बिना शाह, चारुलता यादव, योगिता माहेश्वरी, सरिता महोदय उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत गुरमीत सिंह उबेजा, सुनील बंसल, अनुज मुंदडा ने दुपट्टा पहना कर किया तिलक से स्वागत श्रीमती ख़ुशी मुंदडा ने कीया। कार्यक्रम संचालन गोविन्द शर्मा ने किया आभार अनुज मुंदडा ने माना इस अवसर पर मनोनीत अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा ने कहा की खंडवा के लघु उद्योगओ को आने वाली कठिनाइयो को दूर करने के हर संभव प्रयास किये जायेंगे |

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!