उत्तर प्रदेशगोरखपुरताज़ा ख़बरें

उप प्रबंधक अमित विश्वकर्मा अध्यापक इरसाद अंसारी के नेतृत्व में

तिरंगा मय हुआ देदापार सरया महूलिया

त्रिलोक न्यूज ब्यूरो चीफ अभिषेक यादव गोरखपुर

के डी एस एकेडमी विद्यालय देदापार सरया महूलिया में धूमधाम से मनाया गया 79 वा स्वतंत्रता दिवस प्रधानाचार्य राधेश्याम चौधरी और प्रबंधक शेषनाथ विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण किया। बच्चो ने राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारे लगाए प्रबंधक शेषनाथ विश्वकर्मा ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस, स्वतंत्रता संग्राम,सेनानियों के त्याग ,बलिदान एक आदर्श के बारे में बताया। और विद्यालय से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली,

विद्यालय से नेवादा, मजूरी, रामकोला मन्दिर, जगदीशपुर होते स्कूल तक यात्रा निकाली।

रैली में कुछ क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे, कुलदीप यादव व अन्य सहयोगी, यात्रा के दौरान उप प्रबंधक अमित विश्वकर्मा व अध्यापक इरशाद अहमद अंसारी ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा का महत्व बहुत अधिक है, शिक्षा व्यक्ति को आत्म निर्भर बनाती है, अच्छे अवसर प्रदान करती है और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।


स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा यात्रा रैली में कुछ विद्यार्थियों ने अपने कला का प्रदर्शन भी दिखाया मीनू यादव, ने देवी सरस्वती ज्ञान,विद्या, बुद्धि, संगीत, कला और रचनात्मकता की प्रतीक है। और वही,माही यादव ने रानी लक्ष्मी बाई भारत में वीरता, साहस, और देशभक्ति की प्रतीक है उनकी पराक्रम और वीरता को प्रदर्शित किया, आयुष सिंह ने महात्मा गांधी सत्य,अहिंसा और स्वदेशी की वीरता को प्रदर्शित किया।


अध्यापक व अध्यापिका गण –
वकार अहमद , विशाल शुक्ल , अजय दुबे, खुशबू सिंह, जूही विश्वकर्मा, निशा विश्वकर्मा, निकिता मिश्रा ,अदिति शाही, अंकिता पाण्डेय ,नेहा गोंड ,अर्चना साहनी, नूर सबा , वंदना साहनी, सिंदुजा दुबे


सहयोगी – छाया देवी , अशोक यादव, अनन्त यादव, विनोद यादव, इन सभी लोगों ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए। सभी लोगों से अनुरोध किया कि स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला जरूर कराए।


आयत, जन्नत, जीनत, राज यादव, अर्पित यादव, अनन्या गोंड, विद्यालय के सभी बच्चों में उत्साह और उमंग दिखाई दिया।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!