ताज़ा ख़बरें

प्रतिभा सम्मान समारोह में पूर्व सांसद ने मेधावियों को किया सम्मानित 

प्रतिभा सम्मान समारोह में पूर्व सांसद ने मेधावियों को किया सम्मानित

 

 

बहराइच।।जरवल रोड में आज प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 अंतर्गत पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एकलव्य महाविद्यालय, झुकिया जरवल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कहा कि युद्ध का पहला नियम है विरोधी की ताकत को जान लेना साथ ही अपनी ताकत को भी। इसलिए स्पष्ट होना चाहिए आपको जाना कहाँ है बनना क्या और क्षमता क्या है। कहा कि जीवन भी युद्ध है और इसे जीतने के लिए अपनी ताकत को पहचानना ही पड़ेगा।कहा कि जब चेतन मन अच्छी बातों को जीवन में उतराने का मन करेगा तो अचेतन मन डिस्टर्ब करने का काम करेगा, यहीं सचेत रहना है। उन्होंने कहा कि सभी को रोज सुबह 5 से 10 मिनट अपने आपसे बात करनी करनी चाहिए।जल,थल व आसमान में सिर्फ मनुष्य का कब्जा है, आप सब में शक्ति है उड़ान भरने की बस अपनी शक्ति पहचानों। मैं अपने आप से बात न करत स्वाचिंतन न करता तो आज गोंडा में किस हालात में होता ये आप भी नहीं सोंच सकते। मेरे बच्चो,लक्ष्य निर्धारित करके नक्शा बना कर आगे बढ़ो। कहा कि आप गरीब परिवार में पैदा हुए ये गलत नही है लेकिन आप गरीब रह गए तो ये गलत है। कार्यक्रम के दौरान जिसमें 16 विद्यालयों के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में मेरिट सूची में शामिल 3400 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।स्वस्थ देवीपाटन मंडल, साक्षर देवीपाटन मंडल, और हरित देवीपाटन मंडल की संकल्पना को साकार करते हुए युवा शक्ति का “प्रतिभा सम्मान समारोह 2025″के अंतर्गत आज जरवल एवं कैसरगंज ब्लॉक के प्रतिभावान मेधावियों का सम्मान समारोह एकलव्य महाविद्यालय, झुकिया जरवल में आयोजित किया गया  । कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ नवीन सिंह ने किया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बृजभूषण शरण सिंह,विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायक पयागपुर श्री सुभाष त्रिपाठी जी, श्री गौरव वर्मा जी, श्री राहुल सिंह चौहान परसपुर ,श्री संदीप सिंह प्रमुख कैसरगंज ,श्री रणवीर सिंह मुन्ना प्रमुख फखरपुर ,श्री विपेन्द्र सिंह प्रमुख जरवल ,श्री राजन सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्री अजीत प्रताप सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,श्री सुनील सिंह प्रभारी सांसद कैसरगंज ,श्री प्रदीप कुमार जायसवाल ,बजरंग बहादुर सिंह, रियाज प्रधान कैसरगंज, डॉक्टर अवधेश दीक्षित, चंद्रशेखर दुबे, शशि भूषण सिंह, पवन वर्मा मंडल अध्यक्ष, पवन कुमार वर्मा, भूमि विक्रम सिंह ,प्रमोद गुप्ता ऋषि राजपूत राम सिंह वर्मा, शिव सहाय सिंह, शिवानंद सिंह, अजय सिंह, अखंड शाही प्रभारी सांसद कैसरगंज, श्री परमेश्वर सिंह प्रभारी, श्री विष्णु प्रताप सिंह, डॉक्टर बी एल सिंह प्राचार्य नंदिनीनगर महाविद्यालय ,श्री पिकल सिंह ,एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी बंधु मौजूद रहे ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!