
उन्नत कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करें किसान
—
खण्डवा//ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर स्वचालित हाई ग्राउंड क्लियरेंस स्प्रेयर बूम टाईप, पावर वीडर, क्लीनर-कम-ग्रेडर एवं फर्टिलाइज़र ब्रॉडकास्टर यंत्रों के आवेदन दिनांक 18 अगस्त 2025 से आमंत्रित किये जा रहे है। प्राप्त आवेदनों के आधार पर लक्ष्य निर्धारण किया जावेगा एवं पृथक से लॉटरी की सूचना प्रकाशित की जावेगी। इसके अलावा ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर मिनी दाल मिल यंत्र के आवेदन करने की अंतिम दिनांक 27 अगस्त 2025 तक बढ़ाई गई है तथा लॉटरी दिनांक 28 अगस्त 2025 को सम्पादित की जावेगी। इसी तरह ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर पैडी थ्रेशर, धान थ्रेशर, मेज़ शेलर, मक्का थ्रेशर, थ्रेडर, मल्चर, ट्रेक्टर चलित रीपर एवं स्वचालित रीपर जैसे यंत्रों के आवेदन भी आमंत्रित किये गये हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर लक्ष्य निर्धारण किया जावेगा एवं पृथक से लॉटरी की सूचना प्रकाशित की जाएगी।
आवेदन के साथ धरोहर राशि भी जमा होगी
आवेदन के साथ कृषि यंत्र स्वचलित हाई ग्राउंड क्लियरेंस स्प्रेयर-बूम टाईप हेतु राशि रु.5000/- का डिमांड ड्राफ्ट, कृषि यंत्र पावर-वीडर हेतु राशि 3100 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट, कृषि यंत्र क्लिनर-कम-ग्रेडर हेतु राशि रू. 3000/- का डिमांड ड्राफ्ट, कृषि यंत्र फर्टिलाईजर ब्राडकास्टर हेतु राशि रू.5500/- का डिमांड ड्राफ्ट, कृषि यंत्र मिनी दाल मिल हेतु राशि रू. 2000/- का डिमांड ड्राफ्ट, कृषि यंत्र पैडी थ्रेशर व धान थ्रेशर हेतु राशि रू. 5000/- का डिमांड ड्राफ्ट , कृषि यंत्र मेज़ शेलर व मक्का थ्रेशर हेतु राशि रू. 5000/- का डिमांड ड्राफ्ट, कृषि यंत्र श्रेडर व मल्चर हेतु राशि रू. 5500/- का डिमांड ड्राफ्ट, कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित रीपर हेतु राशि रू. 3300/- का डिमांड ड्राफ्ट, कृषि यंत्र स्वचालित रीपर हेतु राशि रू. 3300/- का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा।