
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी* जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर नाले के ऊपर लगे लोहे के पाइप टूट चुके हैं और वहां बड़ा गैप बन गया है, वह साफ तौर पर एक संभावित दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।यह स्थान सैकड़ो मरीजों और उनके परिजनों की रोज़ की आवाजाही का रास्ता है।इस टूटे हुए पाइप के कारण कोई भी व्यक्ति गिर सकता है, जिससे हाथ-पैर टूटने या सिर में चोट लगने जैसी दुर्घटना संभव है।यह साफ दिखाता है कि चिकित्सालय प्रबंधन की घोर लापरवाही है।अस्पताल प्रशासन को या तो इस स्थिति की जानकारी नहीं है, या फिर जानबूझकर अनदेखा कर रहा है, मानो किसी बड़े हादसे का इंतजार हो।