ताज़ा ख़बरें

शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप व चित्रकोट विधायक विनायक गोयल

 

लोहण्डीगुड़ा विकासखंड में शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं विशिष्ट अतिथि चित्रकोट विधायक विनायक गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान नवप्रवेशी बच्चों का तिलक व पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया तथा उन्हें सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र, पाठ्यपुस्तकें व शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। तत्पश्चात् एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधरोपण किया गयाl

इस अवसर पर ककनार ग्राम में ₹80 लाख की लागत से निर्मित नवीन हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया गया। इस भवन के निर्माण से आसपास के ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर सांसद महेश कश्यप ने कहा शिक्षा ही समृद्ध समाज की नींव होती है। बेहतर स्कूल भवन और गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता है। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है और प्रत्येक बच्चे तक इसका लाभ पहुँचाना हमारा संकल्प है।

चित्राकोट विधायक विनायक गोयल ने अपने संबोधन में कहा बालकों का उज्ज्वल भविष्य हमारे विकास का आधार है। आज का शाला प्रवेश उत्सव न केवल बच्चों के लिए उत्सव है, बल्कि पूरे समाज के लिए नई शुरुआत का प्रतीक है। हम मिलकर शिक्षा को गांव-गांव तक पहुँचाने हेतु कटिबद्ध हैं।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप,जनपद अध्यक्ष पदमा कश्यप,जनपद उपाध्यक्ष बसंत कश्यप,जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान कश्यप,जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि, अभिभावक, ग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। सभी ने एक साथ मिलकर शिक्षा पर्व को एक उत्सव के रूप में मनाया और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!