
*बड़ी ख़बर इंदौर से …फिर चर्चा में आई बहू*
*सास को उतारा मौत के घाट….. विजयनगर क्षेत्र की घटना*
🎯 त्रिलोक न्यूज़ चैनल
राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद देशभर में चर्चाओं में आए इंदौर शहर में अब एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । जिसमें एक बहू ने अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया । मामला विजयनगर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर इंडिया गेट के पीछे का है ।
यहां रहने वाली 45 वर्षीय गोमती चौधरी को उसी की बहू नेहा ने फर्सी (टाइल्स) मारकर मौत के घाट उतार दिया । परिजनों की मानें तो घर पर सास बहू थे । मृतक गोमती का पति, बेटा और बेटी बाहर गए हुए थे । हत्या की क्या वजह रही और किस कारण बहू नेहा ने अपनी सास को मौत के घाट उतारा पुलिस इसके कारणों को तलाश रही है लेकिन वजह जो भी रही हो बहू नेहा इतने गुस्से में थी कि उसने सास गोमती पर कई वार किये जिससे गोमती लहूलुहान हो गई और एमवाय अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई ।
पुलिस ने आरोपित बहू को हिरासत में ले लिया है । बताया जा रहा है मृतक महिला आठ दिन पहले भी पुलिस को रिपोर्ट करवाने पहुंची थी उसके बाद आज सुबह भी बहू की शिकायत लेकर गई थी ।