
- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर के विभिन्न स्थानों से आए सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल में आयोजित किया गया जिसमें बच्चों के साथ समाज के लोगों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई और समाज में अपनी पहचान बनाई और कहा योग दिवस के मौके पर सभी को योग करने के लिये प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर श्री विष्णु मन्दिर चरित्तर ट्रस्ट अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित रहे नगर के विभिन्न स्थानों से आये लोगों ने भी जमकर सराहना की तथा कार्यक्रम में भाग लेने के लिये समय दिया।
मौके पर योग शिक्षक श्री शिखान्त बर्मा,संजय मध्देसिया,मनोज गुप्ता,सन्तोष कश्यप,धुव सिंह ,शिवप्रसाद यादव,रमेश प्रजापति,अनिल यादव,व अन्य नगर वासी उपस्थित रहे।