ताज़ा ख़बरें

*इंदौर जिले के रिक्त दो पार्षद पदों के निर्वाचन की प्रक्रिया हुई शुरू*

*इंदौर जिले के रिक्त दो पार्षद पदों के निर्वाचन की प्रक्रिया हुई शुरू*

*नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून- मतदान 7 जुलाई को*

 

🎯त्रिलोक न्यूज़ चैनल

इंदौर, 17 जून 2025

 

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इंदौर जिले के दो नगरीय निकायों सहित प्रदेश के कुल 9 नगरीय निकायों में रिक्त एक-एक पार्षद पद के उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून है। उप निर्वाचन के लिये मतदान 7 जुलाई 2025 को होगा।

 

निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 16 जून से शुरू हो चुका है। नाम निर्देशन पत्र 23 जून, 2025 तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 24 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 जून है। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी किया जायेगा। मतदान 7 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 10 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी।

इंदौर जिले में नगर परिषद सांवेर के वार्ड क्रमांक 7 और गौतमपुरा के वार्ड क्रमांक 15 में उप निर्वाचन होना है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है कि नगर परिषद सांवेर के वार्ड क्रमांक 7 में 1386 तथा गौतमपुरा के वार्ड क्रमांक 15 में 758 मतदाता है। इसी तरह नगर पालिका परिषद बैरसिया के वार्ड 7 में कुल 1486, नगरपालिका परिषद सिवनी के वार्ड 11 में 1946, ककरहटी के वार्ड 13 में 389, बिछिया के वार्ड 13 में 576, खांड के वार्ड 8 में 375, न्यूटन चिखली के वार्ड 4 में 512 और नगरपरिषद भीकनगाँव के वार्ड 5 में 1395 कुल मतदाता है। यहां पर पार्षद पद के लिये उप निर्वाचन होगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!