
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ, 16 जून 2025:
माँ त्रिपुरा कॉलेज फार्मेसी, झाबुआ में सोमवार को एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री अथर्व जी शर्मा, डॉ. खुशी शर्मा, प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश अग्रवाल, सीईओ श्रीमती अम्बिका टवली, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस सामाजिक पहल के अंतर्गत 40 से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित की गई, जिसे जरूरतमंद रोगियों के लिए स्थानीय अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाएगा।
शिविर के आयोजन में प्रबंध निदेशक श्री अथर्व जी शर्मा ने प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्रदान किया और रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के प्रति सभी को जागरूक किया। प्राचार्य ने शिविर के संचालन का नेतृत्व करते हुए उसकी सुव्यवस्था सुनिश्चित की। वहीं, सीईओ श्रीमती अंबिका टवली तथा स्टाफ सदस्यों ने व्यवस्थाओं को कुशलतापूर्वक संपन्न किया।
विद्यार्थियों ने न केवल रक्तदान किया, बल्कि शिविर में स्वयंसेवक के रूप में भाग लेते हुए लोगों को जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सक्रिय सहभागिता ने इस आयोजन को उल्लेखनीय सफलता दिलाई।
इस आयोजन में रेड क्रॉस सोसायटी की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री मयंक जी रुनवाल स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की सदस्य श्रीमती भारती सोनी एवं प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमलता माल्होत्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए मानवता की इस सेवा को अनुकरणीय बताया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे महाविद्यालय की संस्थान प्रमुख श्रीमती स्वाति ठाकरे ने प्रस्तुत किया।
यह शिविर न केवल मानव सेवा की भावना को सशक्त करता है, बल्कि रक्तदान के प्रति सामाजिक चेतना को भी प्रबल करता है।
रक्तदान – जीवनदान!