ताज़ा ख़बरें

संभागीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में खंडवा और बुरहानपुर के खिलाड़ी विजेता

खास खबर

संपादक:-तनीश गुप्ता,
संभागीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में खंडवा और बुरहानपुर के खिलाड़ी विजेता

खंडवा।। एकलव्य खेल अकादमी खंडवा के तत्वावधान में 14 और 15 जून को तृतीय ओपन संभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें खंडवा, हरसूद, पंधाना, पुनासा, बुरहानपुर और खरगोन के सौ से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से किया गया । एकलव्य खेल अकादमी लगातार खेल के प्रति समर्पित है और भविष्य में भी हर खेल के लिए इस तरह के आयोजन करती रहेगी। एकलव्य खेल अकादमी के बैडमिंटन कोच विकास मोहे ने प्रतिभागियों से कहा कि छात्र छात्राएं अच्छी पढ़ाई के साथ अपने स्वास्थ्य के लिए खेल से भी जुड़े रहे खूब अच्छे से खेल भावना का ध्यान रखते हुये खेल को खेले। प्रतिभागियों के परिजनों ने बताया कि प्रतियोगिता के हर आयु वर्ग के सभी मैच बहुत ही रोमांचक रहे। तृतीय एकलव्य संभागीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन पर एकलव्य अकादमी के निदेशक प्रज्ञान गुप्ता, प्रबंधक विकास मोहे,सुनील जैन,अकादमी के अन्य खेल प्रशिक्षक रविन्द्र थट्टे, ग्लैडस्टोन इम्स, लोकेंद्र डिंडोरे, राजदीप राय एवं समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में

।ये रहे विजेता खिलाड़ी।

अंडर 11 बालक वर्ग में विजेता आदित्य सोनी, अंडर 11 बालिका वर्ग में वान्या बिंदा,अंडर 13 बालक वर्ग विजेता खरगोन के समृद्ध सीकरी और उपविजेता आरव मालाकार, अंडर 13 बालिका वर्ग में विजेता वान्या बिंदा एवं उपविजेता ऋद्धि विश्वकर्मा रहीं। अंडर 15 वर्ग में रजत पोद्दार एवं उपविजेता अक्षत पाटिल रहे। अंडर 17 वर्ग में विजेता बुरहानपुर के कुशल खोरे और उपविजेता रजत पोद्दार.डबल्स इवेंट में विजेता कलश सेठी, आदित्य और उपविजेता प्रियांशु दुबे, उर्वंश सेठी रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!