चालू वर्षा सत्र में जिले में 18 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड
बीते 24 घंटे में 04 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई
📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
चालू वर्ष सत्र 01 जून से 14 जून 2025 तक खरगोन जिले में 18 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है । जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 20 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 825 मीटर है ।
कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जून को प्रातः 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान खरगोन तहसील में 06 मिली मीटर, गोगांव में 08 मिली मीटर, सेगांव में 00 मिलीमीटर, भगवानपुरा में 17 मिलीमीटर, भीकनगांव में 02 मिलीमीटर, झिरन्या में 03 मिलीमीटर तथा बड़वाह, सनावद, महेश्वर एवं कसरावद तहसील में 00 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटे में खरगोन जिले में 04 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।
चालू वर्ष सत्र में 01 जून से 14 जून 2025 तक खरगोन तहसील में 34 मिलीमीटर, गोगावां में 22 मिलीमीटर, सेगांव में 13 मिलीमीटर, भगवानपुरा में 25 मिलीमीटर, भीकनगांव में 08 मिलीमीटर, झिरन्या में 13 मिलीमीटर, बड़वाह में 06 मिलीमीटर, सनावद में 19 मिलीमीटर, महेश्वर में 32 मिलीमीटर एवं कसरावद तहसील में 05 मीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार चालू वर्ष सत्र में खरगोन जिले में 18 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।
गत वर्ष इसी अवधि में खरगोन तहसील में 09 मिलीमीटर, गोगावां में 27 मिलीमीटर, सेगांव में 23 मिलीमीटर, भगवानपुरा में 10 मिलीमीटर, भीकनगांव में 03 मिलीमीटर, झिरन्या में 57 मिलीमीटर, बड़वाह में 26 मिलीमीटर, सनावद में 12 मिलीमीटर, महेश्वर में 6 मिलीमीटर एवं कसरावद तहसील में 22 मिलीमीटर मीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।