एसडीआरएफ एवं होमगार्ड के जवानों को दिया तोरण डेम पर तैराकी का प्रशिक्षण
📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
मुख्यालय राज्य आपदा आपतकालीन मोचन बल मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार आगामी मानसून सत्र को दृष्टिगत बाढ़ आपदा इत्यादि से निपटने की पूर्व तैयारियों के लिए डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड खरगोन के मार्गदर्शन तथा प्लाटून कमांडर होमगार्ड श्री शिव प्रसाद उईके के नेतृत्व में 09 मई को एसडीआरएफ/होमगार्ड जवानों के लिए तैराकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण एसडीआरएफ एवं होमगार्ड के जवानों को जिला मुख्यालय खरगोन स्थित तोरण डेम पर सुबह 08ः30 बजे दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जवानों को आपदा प्रबंधन और बचाव कार्यों के लिए तैयार करना है। प्रशिक्षण के दौरान एसडीआरएफ के 08 एवं होमगार्ड के 10 जवानों को तैराकी की तकनीकों और जल सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया।