खरगोनमध्यप्रदेश

टीएल बैठक में की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा

खरगोन ब्रेकिंग

टीएल बैठक में की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा

 

📝🎯खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह ने 09 जून को टीएल बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में एसडीएम श्री बीएस कलेश, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रताप कुमार आगास्या, सुश्री पूर्वा मण्डलोई एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में भीकनगांव, महेश्वर, बड़वाह, कसरावद एसडीएम, सभी तहसीलदार एवं सभी जनपद सीईओ वीसी के माध्यम से उपस्थित थे।

 

 बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह ने 300 दिन एवं 100 दिनों की लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि 50 दिन से अधिक की लंबित शिकायतों पर तत्परता के साथ कार्यवाही करें। सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया कि जिन लंबित शिकायतों को जिला स्तर से बंद किया जाना है, उनके प्रस्ताव प्राथमिकता से भेजे जाए।

 

 बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा की गई। इस अभियान के अंतर्गत खेत तालाब निर्माण में प्रगति अत्यंत कम पाये जाने पर जनपद पंचायत खरगोन, महेश्वर, भीकनगांव के जनपद सीईओ श्री मनोज निगम, श्रीमती रीना चौहान व श्रीमती पूजा मालाकार एवं सहायक यंत्री श्री महेश जोशी, श्रीमती पूजा नान्द्रे व श्री महेश सोलंकी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। महेश्वर विकासखण्ड में कूप रिचार्ज के कार्यों की अत्यंत धीमी प्रगति पर जनपद सीईओ श्रीमती रीना चौहान एवं सहायक यंत्री श्री महेश सोलंकी का 01 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। इस अभियान के कार्यों में मनरेगा के अंतर्गत मस्टर रोल जनरेट करने पर लापरवाही पाये जाने पर विकासखण्ड झिरन्या के उपयंत्री सुरेश मोरे का 07 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्देशित किया गया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के लक्ष्य 30 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किये जाए।

 

 बैठक में बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को खरगोन जिले में भी सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 21 जून को जिले के सभी तहसील, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत एवं शिक्षण संस्थाओं में योग के कार्यक्रम होंगे। जिला स्तर पर बिस्टान रोड़ स्थित मण्डी में सामूहिक योग का कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही पर्यटन नगरी महेश्वर में अहिल्या घाट पर सामूहिक योग का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 16 जून से इसका काउंट डाउन कार्यक्रम होगा। इसमें सभी स्कूलों से 01-01 शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जाएगा और यह प्रशिक्षित शिक्षक अपनी संस्थाओं में प्रशिक्षण देंगे।

 

 बैठक में जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती हेमलता शर्मा ने बताया कि जिले के लगभग 01 हजार शासकीय सेवकों के समग्र आईडी उनके इम्पलाई प्रोफाईल से अब तक लिंक नहीं कराई गई है। सभी आहरण संवितरण अधिकारी अपने कार्यालय के शेष शासकीय सेवकों की समग्र आईडी उनके इम्पलाई प्रोफाईल से शीघ्र लिंक करा लें, अन्यथा आहरण संवितरण अधिकारी का वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!