ताज़ा ख़बरें

आयुष्मान भारत योजना के तहत आशा को प्राप्त हुई सभी सुविधा निःशुल्क आशा ने दिया स्वस्थ बेटे को जन्म

खास खबर

आयुष्मान भारत योजना के तहत आशा को प्राप्त हुई सभी सुविधा निःशुल्क
आशा ने दिया स्वस्थ बेटे को जन्म
खंडवा 09 जून, 2025  –
 आशा पति इरफान उम्र 25 वर्ष पता ग्राम बिरोड़ा बुरहानपुर से रेफर होकर श्री दादाजी धूनीवाले सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में 2 जून को रात्रि लगभग 10 बजे आई थी। उसे ड्यूटी डॉ. नेहा शर्मा ने अटेंड किया। महिला प्रसव पूर्व रक्तस्त्राव एवं अन्य जटिलताओं के साथ रेफर होकर आई थी। मां तथा बच्चे दोनों की जान को खतरा था। महिला को तुरंत निश्चेतना विशेषज्ञ को दिखाया। निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. आनंद, डॉ. वंदना एवं बरखा कोचले के सहयोग से 3 जून को सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया, जिसमें बेटे ने जन्म लिया जिसका वजन 3 किलो है। ऑपरेशन के पश्चात महिला को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया। महिला की स्थिति नाजुक थी। तुरंत जटिलताओं का प्रबंधन किया एवं खून की व्यवस्था कर मरीज को 4 यूनिट खून चढ़ाया तथा दो यूनिट सफेद खून चढ़ाया। वेंटिलेटर पर रखकर पूरी टीम द्वारा लगातार निगरानी की, जिसके फलस्वरुप स्थिति में सुधार होने लगा और धीरे-धीरे मरीज को होश आने लगा। अब मरीज सामान्य है, उसे इमरजेंसी से जनरल मेटरनिटी वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। मरीज की चाची कंचन द्वारा बताया कि जब यहां पर आशा को लेकर आए थे तब उसको अत्यधिक रक्तस्राव था और बच्चे की धड़कन भी कम हो गई थी। उसका बीपी बढ़ा हुआ था और 6 ग्राम खून था। यहाँ पर डॉक्टरों की टीम द्वारा बेटी का समय पर अच्छा इलाज किया। उसको इंजेक्शन दवाइयों के अलावा खून की बोतल चढ़ाई जिसकी वजह से मां और बच्चे की जान बची। डॉ. बरखा कोचले एवं उनकी टीम की तत्परता और सूझबूझ से मां और बच्चे की जान बचाई। पति इरफान द्वारा खुशियां जाहिर करते हुए बताया कि हमें आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी सुविधा निःशुल्क प्राप्त हुई है एवं जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल सहित नर्सिंग ऑफिसर स्टेला, अंजलि काजले, मेट्रन नंदा कानूनगो, माया पास्कल सहित सभी का आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!