
मथुरा, ब्यूरो चीफ करतार सिंह चौधरी की रिपोर्ट आज गंगा दशहरा पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए राया मथुरा मार्ग पर सभी वाहनों व उनमें सफर करने वाले सभी बंधुओं को सर्व श्री दिलीप मास्टर साहब, वेद प्रकाश ,(वेदू,,), पिंटू, लौकेश चौधरी, राजकुमार, क्रष्णा, तथा गुप्त दान के माध्यम से बादाम की ठंडाई वितरित की गई जिसकी प्रशंसा सभी पंचायत में की गई इस प्रकार के आयोजन भविष्य में होते रहेंगे एैसी आशा सभी ग्राम दीवाना कलां ग्रामपंचायत के वासियों द्वारा व्यक्त की गई है। पंचायत के सभी बुजुर्गों ने भूरि भूरि प्रशंसा की है।