
हम फाउंडेशन भारत द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर किया रक्त का दान,
खंडवा ।। जय महाराणा रक्तदान समूह एवं हम फाउंडेशन भारत खंडवा द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किशोर कुमार सभागृह सिविल लाइन खण्डवा में सुबह 10 बजे 3 बजे तक किया गया, समाज समाजसेवी सुनील जैन एवं रक्तदान समूह की महिला विंग अध्यक्ष संगीता एकले ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों एव वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अपने रक्त का दान किया गया। हम फाउंडेशन भारत खंडवा के अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि किसी के जीवन को बचाने के साथ साथ हमे प्रकर्ति की भी रक्षा करना चाहिए,पौधे लगाने चाहिए साथ ही उनकी देख रेेख भी करना चाहिए,एव आप अगर अपने आप मे स्वस्थ है तो समय समय पर रक्तदान कर किसी अपने का जीवन बचाने की भी कोशिश करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नही है, रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को जय महाराणा रक्तदान समूह भारत खंडवा एव हम फाउंडेशन भारत खण्डवा की और से सभी को सम्मान पत्र साथ ही एक पौधा देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर रेंजर जे पी मिश्रा, बरखा पांडे,अमिता गौर,स्वपनिल जैन,पिंकी राठौर,मुकेश गौर, सहित संस्था के सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया साथ ही जय महाराणा रक्तदान समूह भारत के संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष रक्तमित्र शैलू मंडलोई सहित जिला हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम अपने स्टाफ के साथ उपस्थित थी।