
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी, – विगत 31 मई को हुए हाई प्रोफाइल पुलिसिया ड्रामें के दौरान महिला थाने में हो रही घटनाओं को कव्हरेज करने पहुंचे पत्रकार साथियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बर्बरता पूर्ण व अशोभनीय व्यवहार किया, उन्हें उनकी स्वतंत्रता छीनने का भी पूरा प्रयास किया गया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी धमकी दी गई। उक्त घटनाक्रम से आक्रोशित पत्रकारों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। आज विधायक संदीप जायसवाल निवास पर पहुंचे पत्रकार साथियों ने शिकायत विधायक को सौंपी विधायक ने शिकायत तत्काल सीएम डाक्टर मोहन यादव तक पहुंचाई है।
ज्ञात हो 31 मई 2025 शनिवार को तत्कालीन नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा एवं उनके पति दमोह में पदस्थ तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा के बीच पारिवारिक विवाद के बाद पुलिस ने सिविल लाईन स्थित सीएसपी के शासकीय आवास पर पहुंचकर तहसीलदार शैलेन्द्र शर्मा एवं सीएसपी ख्याति मिश्रा के परिजनों को महिला थाने लाने के दौरान उनसे मारपीट भी की, इस दौरान एक 8-10 वर्षीय मासूम को भी मारा पीटा गया और बुजर्ग, महिलाएं और बच्चे को थाने के अंदर रखा गया। इस मामलें की जानकारी मिलने के बाद कटनी के पत्रकार महिला थाने इस पूरे घटनाक्रम का कव्हरेज करने पहुंचे और कव्हरेज के दौरान पत्रकारों से अजाक डीएसपी प्रभात शुक्ला, महिला थाना टीआई मंजू शर्मा और कोतवाली टीआई अजय सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए कव्हरेज करने से रोका गया एवं डीएसपी अजाक प्रभात शुक्ला सभी पत्रकारों के ऊपर मामला दर्ज करने की बात कही गईं। पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की करते हुये वरिष्ठ पत्रकार अनिल राज तिवारी मंगलनगर निवासी से डीएसपी प्रभात शुक्ला ने अभद्रता की जबकि पत्रकार बार-बार पुलिस को अवगत करवाते रहें कि वह पत्रकार है तथा अपना काम कर रहें हैं।
लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और जबरन धक्का मुक्की करने लगे। जिसको लेकर पत्रकारों में काफी रोष देखा गया तथा संपूर्ण जानकारी डीआईजी अतुल सिंह सहित अन्य को दी गई। उक्त घटना के दूसरे दिन डीआईजी अतुल सिंह भी मामले की जांच कर पत्रकारों के कथन दर्ज कर कार्यवाही का आश्वासन दिया था। वावजूद इसके आज दिनांक तक दोषी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के पर कोई भी वैधानिक कार्यवाही नहीं की गई है। पत्रकारों ने मांग की है कि अजाक डीएसपी प्रभात शुक्ला एवं महिला थाना टीआई मंजू शर्मा और कोतवाली टीआई अजय सिंह सहित अन्य दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। विधायक ने पत्रकारों के समक्ष अपनी टीप के साथ नामजद पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही किए जाने की जानकारी मुख्यमंत्री तक प्रेषित की। ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त घटनाक्रम के सारे आडियो-वीडियो जरूरत पड़ने पर उपलब्ध कराए जाएंगे।