ताज़ा ख़बरें

*वस्त्र विक्रेता संघ की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई*

खास खबर

*वस्त्र विक्रेता संघ की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई*

खंडवा।वस्त्र विक्रेता संघ की कार्यकारिणी सभा एक निजी होटल में संपन्न हुई, इसमें संस्था के सक्रिय सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया।जिसमें संस्था की वार्षिक शुल्क वसूली, प्रतिवर्षानुसार सांस्कृतिक यात्रा, व्यापारियों के लिए श्रमिक एवं हमसफर ट्रेन के स्टॉपेज के लिए सांसद से विधिवत भेंट तथा संस्था के विभिन्न पदों के लिए आगामी समय में होने वाले चुनाव आदि प्रमुख मुद्दे रहे।वहीं पूर्व से निर्धारित लंबित पड़ी जीवनदायिनी डायलिसिस योजना को फिर से शुरू करना आदि प्रमुख रूप से रहे|
प्रवक्ता मुदित जेटली ने बताया कि वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों ने संस्था हित में आपसी सामंजस्य से अपनी अपनी बातें सभा पटल पर रखी।
उपाध्यक्ष रवि शाह ने सांस्कृतिक यात्रा के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए, वहीं उपाध्यक्ष कमल नागपाल ने कहा कि हमारी संस्था के सदस्य आपसी प्रतिस्पर्धा भूल एक परिवार की भांति रहते हैं।आपने कहा कि जिसको सेवा करनी है वह किसी पद की जिम्मेदारी के बिना भी सेवा दे सकता है।पद कोई मायने नहीं रखता।
कोषाध्यक्ष राजीव बाहेती ने कार्य संचालन और अन्य आयोजन के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क संग्रह करने का प्रस्ताव रखा।कार्यकारिणी के उपस्थित सदस्यों ने अपनी अपनी राशि बैठक में ही सौंपकर अपना सहयोग दिया।सहमति से जुलाई माह में सांस्कृतिक यात्रा पर जाना तय किया गया,जिसमें संस्था से जुड़ा हर इच्छुक सदस्य इसमें जाने के लिए पात्र होगा।
इस बैठक में अति वरिष्ठ सदस्यों में परमानंद जैन, हरमिंदर सिंह छाबड़ा, नरेंद्र शाह,देवेन्द्र बजाज, सक्रिय सदस्यों में अध्यक्ष गणेश गुरबानी,रवि शाह ,कमल नागपाल,महेंद्र शाह,बशीर मलिक,एम यूनुस, राजू वर्मा,संतोष मंगवानी,अखिलेश वर्मा,मनोज उधलानी,पराग शाह,महेश शादीजा,संजय चंचलानी और युवा सदस्यों में राजीव बाहेती, भरत जेठवानी ,हनी छाबड़ा और मुदित जेटली आदि उपस्थित रहे।संचालन कमल नागपाल ने किया।आभार सचिव एम.युनुस ने माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!