
फतेहाबाद/आगरा। ब्राह्मण सदैव समाज के उद्धारक रहे हैं। उन्होंने सदैव ही समूचे समाज को जोड़ने का काम किया है। लोक कल्याण के लिए परशुराम ने समाज की खातिर जीवन भर संघर्ष करते रहे उक्त उद्गार रविवार को परशुराम शोभायात्रा में पहुंचे पूज्य संत केशवानंद जी महाराज ने व्यक्त किए।
रविवार को कस्बा फतेहाबाद में परशुराम शोभायात्रा से पूर्व संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विप्रो की यह जिम्मेदारी है कि वे सदैव समाज के उद्धारक अपने दायित्वों का शुद्ध अंतकरण से निर्वाहन करें। वही पंडित अशोक दीक्षित ने कहा कि ब्राह्मण समाज बच्चों को संस्कारवान शिक्षा दिलाने का काम करें। वही पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय ने कहा कि संगठन में शक्ति है।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी केशवानंद जी महाराज ने भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। परशुराम शोभायात्रा बाह रोड से प्रारंभ होकर बाह रोड हनुमान मंदिर, गांधी चौक, अंबेडकर चौक, रोडवेज बस स्टैंड, आगरा रोड, गोवर्धन शीत ग्रह पर पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा ,सोनू शर्मा, राजेश शर्मा आशीष शर्मा, इंद्रजीत मुखिया, पूर्व प्रधान प्रमोद रावत निक्की पाराशर, शिव हरी मुद्गल ,प्रदीप पलिया, , मनीष पाराशर, रामकुमार शर्मा, समेत सैकड़ो की संख्या में विप्र बंधु मौजूद रहे।