
झांसी के 31 वर्षीय मेजर रोहित बचवाला एक महीने की छुट्टी लेकर बेंगलुरु होते हुए हैदराबाद अपने परिवार से मिलने जा रहे थे। 🚉✨
रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर उन्होंने एक गर्भवती महिला को तेज़ दर्द में तड़पते देखा। 🤰💢
मेजर रोहित ने एक पल भी बर्बाद नहीं किया। जेब में रखा चाकू, हेयर क्लिप और धोती जैसे साधारण घरेलू सामान से उन्होंने वहीँ बिना ऑपरेशन थिएटर के महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई। 👏🩷
ये सिर्फ एक सैनिक नहीं, असली हीरो हैं। मेजर रोहित बचवाला जिंदाबाद! ❤️🇮🇳✨