ताज़ा ख़बरें

श्रावण सोमवार के दिन विधि विधान के साथ विधायक निवास पर नर्मदेश्वर महादेव की हुई स्थापना।

संत विभुजी गुरुदेव के संकल्प अनुसार 21160 महादेव की हो चुकी है स्थापना,

*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा*

श्रावण सोमवार के दिन विधि विधान के साथ विधायक निवास पर नर्मदेश्वर महादेव की हुई स्थापना।

संत विभुजी गुरुदेव के संकल्प अनुसार
21160 महादेव की हो चुकी है स्थापना,

खंडवा।। श्रावण सोमवार के दिन संत श्री विभुजी जय कृष्ण शर्मा के द्वारा खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे के निवास पर नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना संत विभु जी के मार्गदर्शन में विधायक कंचन मुकेश परिवार द्वारा पूजा अर्चना एवं मंत्रोच्चार के साथ की गई। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने का काफी महत्व है। पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा पूरे देश में शिव पुराण कथा के माध्यम से बच्चे बड़े सभी को भगवान शिव से जोड़ा है उनका कहना है एक लोटा जल सभी संकट का हल। आज आप सभी देख रहे हैं गली-गली शहर शहर में भगवान भोलेनाथ की स्थापना की जा रही है और बच्चे भी शिव भक्ति में लीन हें। सुनील जैन ने बताया कि दादाजी की नगरी खंडवा के ही संत विभुजी जय कृष्ण शर्मा जी के द्वारा 51108 प्राकृत नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना का संकल्प लिया गया है संकल्प अनुसार संत श्री वीभूजी के द्वारा 21160 महादेव की स्थापना हो चुकी है और यह क्रम लगातार जारी है। ज्यादातर शिवलिंग की स्थापना उनके द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में की गई है जिससे कि आदिवासी क्षेत्र वासियों का भी भगवान भोले के प्रति प्रेम बड़े। श्रावण सोमवार के दिन विधायक कंचन मुकेश निवास पर संत श्री विभुजी गुरुदेव द्वारा महादेव की स्थापना की गई। इस अवसर पर विधायक कंचन तनवे विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे परिवार के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे, सेवादास पटेल लोकेंद्र गौड़, नानूराम मांडले, सुनील जैन,राजपाल सिंह राठौड़, देवेंद्र सिंह यादव, प्रदीप यादव, दीप सिंह झाला, भूपेंद्र सिंह चौहान, यशदीप चौरे, विशाल छाबड़ा,राहुल मंडवाल, सतनाम होरा,बलदेव मौर्य, अशोक पटेल सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!