
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी* सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माधव नगर थाना अंतर्गत निवार चौकी क्षेत्र में अवैध गांजा का विक्रय धड़ल्ले से किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार यह अवैध कारोबार लंबे समय से महिला के द्वारा किया जा रहा लेकिन संबंधित पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
नशे के इस गोरखधंधे के चलते क्षेत्र में युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ता जा रहा है। जनता का आरोप है कि निवार चौकी के कुछ जिम्मेदार अधिकारी इस अवैध गतिविधि पर जानबूझकर आंख मूंदे बैठे हैं।
अब देखना होगा कि जिला पुलिस अधीक्षक इस मामले में क्या संज्ञान लेते हैं और नशा माफियाओं के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाया जाता है या नहीं।
निवार चौकी प्रभारी नेहा मौर्य का कहना है की हमारे संज्ञान मे यह जानकारी नहीं है अगर हमारे क्षेत्र मे गांजा का अवैध विक्रय हो रहा है तो इसकी जांच करवाई जाएगी