ताज़ा ख़बरें

बर्तन की दुकान पर बिक रहा प्रतिबंधित सामान

संत हिरदाराम नगर भोपाल

भोपाल के संत हिरदाराम नगर मे बर्तन की दुकान मे छोटे सिलेंडर भरवाकर बेचे जा रहें है वाईट मेटल हॉउस के नाम से दुकान है जो पानी की टंकी के पीछे वाइन शॉप के बगल मे है दुकानदार ने ग्राहक को 700 रूपये मे सिलेंडर दिया जिसमे 1.1/2 डेढ़ लीटर गैस था और कहा कि जब खाली सिलेंडर वापस करोगे तो 400 रूपये वापस किये जायेंगे जब सिलेंडर वापस करने गये तो दुकानदार ने कहा 200 रूपये वापस मिलेंगे इसका मतलब डेढ़ लीटर गैस के इन्होने 500 रूपये मे बेची है एक जिस चीज पर प्रतिबंध लगा है उसको बेच रहा है ऊपर से बेईमानी भी की जा रही है और ग्राहक से अभद्र व्यवहार भी किया जाता है यह गलत है उपभोक्ता फोरम एवं प्रशासन को इस दुकानदार पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!