
*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा*
वैश्य महासम्मेलन खंडवा जिले की पंधाना तहसील की बैठक संपन्न,
पंधाना तहसील युवा इकाई का हुआ गठन, आदर्श जैन अध्यक्ष एवं पलाश जैन बने महामंत्री,
खंडवा।। पंधाना तहसील वैश्य महासम्मेलन की बैठक रविवार को आयोजित की गई।इस बैठक में मुख्य अतिथि लखनलाल नागोरी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं खंडवा संभाग प्रभारी विशेष अतिथि युवा इकाई के प्रदेश महामंत्री एवं खंडवा संभाग प्रभारी संजय तापड़िया,जिला अध्यक्ष दीपक पालीवाल उपस्थित हुए। वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रवक्ता नारायण बाहेती एवं एवं सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्व महासम्मेलन प्रत्येक जिले एवं तहसील स्तर पर लगातार बैठक आयोजित कर रहा है। इसी संकलन में पंधाना तहसील में भी बैठक आयोजित हुई। बैठक का आयोजन तहसील अध्यक्ष नरेंद्र गंगराड़े द्वारा स्वागत भाषण के साथ शुरू हुआ। मुख्य अतिथि लखनलाल नागोरी वैश्य समाज सम्मेलन प्रदेश से प्राप्त निर्देशों एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए 50 नए सदस्य बनाने का तहसील को लक्ष्य दिया जिसका सभी सदस्यों ने तालियां बजाकर आश्वासन दिया। इसी के साथ युवा इकाई संभाग प्रभारी संजय तापड़िया द्वारा पंधाना युवा इकाई तहसील का गठन की घोषणा गई इसमें तहसील अध्यक्ष आदर्श जैन एवं महामंत्री पलाश जैन को सभी की सहमति से माला पहनाकर नियुक्त किया गया एवं आगामी कार्यकाल हेतु सक्रियता से जुड़ने का आह्वान किया गया। इस बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र जैन एवं सहसचिव अजय लाड़ , सुनील जैन भी उपस्थित थे। पंधाना तहसील के अध्यक्ष नरेंद्र गंगराड़े, पूर्व तहसील अध्यक्ष श्याम गंगराड़े, डॉक्टर राम गंगराड़े, वरिष्ठ सदस्य प्रफुल्ल जैन एवं पंधाना के वैश्य महासम्मेलन तहसील के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। आभार डॉक्टर राम गंगराडे द्वारा व्यक्त किया गया।