
*कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
कटनी। माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित ‘’अमृत भारत स्टेशन”के उद्घाटन कार्यक्रम दिनांक 22 मई 2025 हेतु नगर निगम से संबंधित कार्य व्यवस्थाओं हेतु आयुक्त श्री नीलेश दुबे ने आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए हैं।
उक्त कार्यकम में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा संबोधन किया जाना है तत्संबंध में कटनी जिले के सभी मुख्य मार्गों व आने वाले स्थानों / सिस्टम एक्सचेंज प्वाइंट मार्गो पर दिनांक 22 मई 2025 तक की अवधि में किसी प्रकार की खुदाई/टैचिंग कार्य को तत्काल रोके जाने की कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
जिसके परिपालन में आयुक्त श्री दुबे द्वारा जारी आदेश में कार्यपालन यंत्री श्री सुधीर मिश्रा एवं राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर प्रसाद पाठक के मार्गदर्शन में निगम के अन्य अधिकारियों को 22 मई तक संचार सेवाओं की अनवरत कनेक्टिविटी हेतु कटनी नगर के सभी प्रमुख आंतरिक और बाहरी मार्गों पर व आने वाले स्थानों कटनी मेन एक्सचेंज,ओल्ड एक्सचेंज (मुख्य डाकघर), टिकुरी एक्सचेंज, अशोक कालोनी एक्सचेंज,माधवनगर एक्सचेंज,कलेक्ट्रेट एक्सचेंज अन्य सिस्टम प्वाइंट मार्गों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए किसी भी प्रकार की खुदाई, टैचिंग कार्य न किए जाने,तत्काल रोके जाने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल साउथ स्टेशन के पहुँच मार्गों एवं आस-पास चूने के लाइनिंग,विशेष साफ-सफाई किए जाने के साथ आवारा पशुओं के नियंत्रण हेतु कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है। इसके अतिरिक्त पानी टैंकर एवं सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम के दौरान कटनी साउथ स्टेशन परिसर में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था किए जाने जाने हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।