
मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की ओर से यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अभिनन्दन समारोह भोपाल मे हुआ। नर्मदापुरम पदाधिकारी अनामिका वर्मा ने मुख्यमंत्री महोदय का स्वागत अभिनंदन किया।
संवाददाता जितेंद्र मालवीय
भोपाल: मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की ओर से यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अभिनन्दन समारोह रविंद्र भवन भोपाल मे आयोजित हुआ जिसमें म प्र राज्य कर्मचारी संघ के महामंत्री जितेंद्र सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव ने इस महा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन मे नर्मदापुरम जिले की महिला नेत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ की पदाधिकारी श्रीमती अनामिका वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ शिरकत करी । मंच पर मुख्यमन्त्री डॉ मोहन यादव का अनामिका वर्मा ने सम्मानीय संघ सदस्यों के साथ फूल माला एवम पुष्प गुच्छ से अभिनंदन कर अभिवादन किया । नर्मदापुरम जिले के लिए यह ऐतिहासिक एवं गौरव की बात है कि जिले की बिटिया अनामिका वर्मा को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त महासंघ मे कर्मचारी राजनीति मे राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया।निश्चित ही यह उनके कर्मचारी हितैषी कार्यो का परिणाम है।
मप्र राज्य कर्मचारी संघ के मंच से मुख्यमन्त्री ने विभिन्न कर्मचारी हितैषी घोषणाएं करी जिसमे समस्त विभाग के समस्त कर्मचारी लाभांवित होंगे
कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना मुख्यतः विशेष रही।
महामन्त्री जितेंद्र सिंह एवं अध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव ने मुख्यमन्त्री का हृदय से धन्यवाद किया कि स्वास्थ बीमा योजना को प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारियों के लिए स्वीकृति प्रदान की। यह निर्णय न केवल हमारे स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि आपकी सरकार कर्मचारियों की चिंता करती है, और उनके हित में संवेदनशील निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध है।
*अनामिका वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय का यह निर्णय हमारे बीच उत्साह भरा है कि शासन और कर्मचारी एक-दूसरे के सहयोगी हैं, न कि केवल कार्यकर्ता और प्रशासक। इसके लिए हम हमारे संवेदनशील मुख्यमन्त्री जी प्रति कृतज्ञ हैं।* कार्यक्रम मे अखिल भारतीय राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव सोनी की गरिमामय उपस्थिति रही।
म प्र राज्य कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित मुख्यमन्त्री जी के अभिनन्दन समारोह मे नर्मदापुरम जिले सहित सम्पूर्ण मध्य प्रदेश से कर्मचारी साथीगण भोपाल पहुंचे और कार्यक्रम को सफल किया ।