
आज दिनाँक 19-05-2025 को थाना अलापुर के ग्राम खर्खोली में श्रीमती राजकुमारी पत्नी राघवेन्द्र जाटव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम हयातनगर थाना अलापुर का शव खर्खोली के मक्का के खेत में मिलने के सम्बन्ध में यू0पी0 112 से थाना अलापुर पर सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी दातागंज एवं थानाध्यक्ष अलापुर उदयवीर सिंह चौहान मौके पर पहुँचे तो मक्का के खेत में श्रीमती राजकुमारी का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया। मौके पर फोरंसिक टीम के साथ महिला के शव को पंचायतनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। प्रथम दृष्टया जाँच में पाया गया कि मृतका राजकुमारी उपरोक्त आज सुबह गांव कुंदननगला में टीकाकरण करने के लिये गई थी शाम के समय अपनी परिचित ए0एन0एम के साथ स्कूटी पर गांव तक आई थी उसके बाद से
लापता थी। मृतका राजकुमारी के पति राघवेन्द्र ने अपनी पहली पत्नी रीता के देहान्त के पश्चात सन् 2003 में मृतका राजकुमारी से दूसरी शादी की थी जिससे दो पुत्र व एक पुत्री है। पहली पत्नी रीता से राघवेन्द्र के एक पुत्र है। यह तथ्य भी सामने आया कि गांव के ही दो व्यक्तियों से डेढ बीघा जमीन को लेकर माननीय सिविल न्यायालय बदायूं में वाद चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है तथा घटना के अनावरण हेतु एस0ओ0जी व सर्विलान्स सहित चार टीमें गठित की गई हैं। परिजनों से तहरीर अप्राप्त है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।