
🌴 उज्जैन पुलिस की *बे-मिसाल* कार्रवाई
🚔उज्जैन S P प्रदीप शर्मा के निर्देश पर पुलिस डी.एस.बी. टीम द्वारा नागझिरी क्षेत्र की *बेमिसाल व एप्पल बैकरी* पर निरीक्षण कर बंगाल राज्य के श्रमिकों के दस्तावेजों की गई जांच।
*🚔 सुरक्षा के मद्देनज़र बेमिसाल व एप्पल बेकरी में कार्यरत पश्चिम बंगाल के श्रमिकों का किया गया सत्यापन ।*
✅निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि दोनों ही बेकरी प्रतिष्ठानों में *पश्चिम बंगाल राज्य के मुस्लिम समुदाय से संबंधित निवासी कर्मचारी कार्यरत हैं।*
🚔 संबंधित थाना प्रभारी नागझिरी को भी निर्देशित किया गया कि वे इन प्रतिष्ठानों पर कार्यरत कर्मचारियों की नियमित निगरानी करें। साथ ही, कर्मचारियों की दैनिक गतिविधियों, उनके आने-जाने के मार्ग, ठहरने के स्थान तथा स्थानीय संपर्कों पर विशेष नजर बनाए रखने हेतु समझाइश दी गई।