समर्थन मूल्य पर 527 किसानों से खरीदा गया 31521 क्विंटल गेहूं
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
चालू सीजन में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की नियत अंतिम तिथि 05 मई तक जिले में 527 किसानों से 31 हजार 521 क्विंटल गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बीएस जमरे ने बताया कि खरगोन जिले में 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारंभ की गई थी। समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए खरगोन जिले के 5634 किसानों ने अपना पंजीयन कराया था। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए खरगोन जिले में कुल 25 केन्द्र बनाये गये थे। किसानों को गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये के साथ ही 175 रुपये प्रति क्विटल बोनस भी दिया जा रहा है। इस प्रकार किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की गई है।