खरगोनमध्यप्रदेश

जनसुनवाई में सुनी गई 60 आवेदकों की समस्याएं

खरगोन ब्रेकिंग

जनसुनवाई में सुनी गई 60 आवेदकों की समस्याएं

 

📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 06 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 60 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।

 

 जनसुनवाई में बड़वाह तहसील के ग्राम लौंदी का किशन पिता सौदान भालेराव शिकायत लेकर आया था कि उसके ससुर दिनेश गांगले, सास ललिता गांगले एवं साले भारत गांगले के द्वारा उसे 02 लाख रुपये में जमीन बेची गई थी। बाद में पता चला कि वह जमीन सरकारी थी और उस पर उसके सास-ससुर चौकीदारी करते थे। उसके द्वारा सास-ससुर से 02 लाख रुपये वापस मांगने पर उनके द्वारा मारपीट की जा रही है और उनके द्वारा उसकी पत्नी और बच्चों को भी अपने साथ ले जा लिया गया है। सास-ससुर द्वारा पत्नी के सारे गहने गिरवी रख दिये गये हैं और उसके द्वारा खरीदी गई जमीन के सारे कागजात भी अपने पास रख लिये गये हैं। उसे पुलिस में रिपोर्ट भी नहीं करने दे रहे हैं। अंतः उसके ससुराल पक्ष पर कार्यवाही की जाये और उसके 02 लाख रुपये वापस दिलाये जायें। इस प्रकरण को सुनने के बाद कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक को भेजा गया है।

 

 कसरावद तहसील के ग्राम कठोरा की कविता बुंदेला शिकायत लेकर आयी थी कि उसका मकान सरदार सरोवर परियोजना के डूब क्षेत्र में है और उसके पास निवास का अन्य कोई साधन नहीं है। अतः उसे अतिशीघ्र मुआवजा राशि दिलायी जाये। इस प्रकरण में एनव्हीडीए के भू-अर्जन अधिकारी को कार्यवाही करने कहा गया है। भीकनगांव तहसील के ग्राम शकरखेड़ी की विधवा महिला मांगई बाई शिकायत लेकर आयी थी कि उसकी जमीन पर यादव समाज के लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है और उस पर धर्मशाला बनाई जा रही है। उसके द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उसके द्वारा पुलिस से भी मदद मांगी गई है, लेकिन कोई मदद नहीं मिली है। इस प्रकरण में भीकनगांव तहसीलदार को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

 

 जनसुनवाई में कसरावद तहसील के ग्राम पंचायत रणगांव के ग्राम काकरियाव का अशोक पठौते शिकायत लेकर आया था कि उसके भाई सुरेश पठौते की 10 जनवरी 2019 को वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। उसके परिवार का संबल कार्ड बना हुआ है। उसके परिवार को 04 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन श्रम कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय का कई बार चक्कर लगाने के बाद भी अब तक यह राशि प्राप्त नहीं हुई है। इस प्रकरण में जिला श्रम पदाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जनपद पंचायत भगवानपुरा की ग्राम पंचायत दाबला का किसान गोरेलाल पिता सोमारिया अपने खेत में कपिलधारा कूप निर्माण की स्वीकृति दिलाने की मांग लेकर आया था। गोरेलाल का कहना था कि वह 2021-22 से अपने खेत में कूप निर्माण की स्वीकृति देने की मांग कर रहा है, लेकिन सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा उससे झूठ बोला जा रहा है। जिसके कारण उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस प्रकरण में जनपद पंचायत भगवानपुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

 

 जनसुनवाई में नवलपुरा बिस्टान निवासी साबीर पठान अनुकंपा नियुक्ति दिलाने की मांग लेकर आया था। उसका कहना था कि उसके पिता सत्तार पठान ग्राम पंचायत बलखड़ खुर्द में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ थे और उनकी शासकीय सेवा के दौरान 27 नवंबर 2018 को मृत्यु हो गई है। लेकिन 06 साल बाद भी उसे अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली है। इस प्रकरण में जिला पंचायत कार्यालय को आवश्यतक कार्यवाही करने कहा गया है। भीकनगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत अंदड़ का निवासी सुनील यादव प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आया था। उसका कहना था कि वह बहुत गरीब है और 33 वर्षों से टीनशेड के मकान में रह रहा है। उसके द्वारा ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत में कई बार आवेदन किया गया है, लेकिन उसे अब तक आवास योजना का लाभ नहीं दिलाया गया है। इस प्रकरण में जनपद पंचायत भीकनगांव की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

 

 जनपद पंचायत सेगांव की ग्राम पंचायत गोलवाड़ी की मंजू अंडेलकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आयी थी। उसका कहना था कि वह बहुत गरीब है और लाड़ली बहना योजना की हितग्राही भी है। मजदूरी कर जीवन यापन करने के कारण वह मकान बनाने में सक्षम नहीं है। वह टूटे-फूटे मकान में रहती है और उसका मकान बारिश के दिनो में गिर सकता है। उसकी पंचायत के उससे सम्पन्न परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है, लेकिन उसे अब तक इस योजना के लाभ से वंचित रखा गया है। अतः उसे शीघ्र आवास योजना का लाभ दिलाया जाये। इस प्रकरण में जनपद पंचायत सेगांव की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

 

 जनसुनवाई में भगवानपुरा विकासखंड के ग्राम जुनापानी की रंगू बाई पति की मृत्यु के बाद संबल योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर आयी थी। रंगू बाई का कहना था कि उसके पति दयाराम की 06 मार्च 2020 को स्वास्थ्य खराब होने के कारण मृत्यु हो गई है। उसके द्वारा ग्राम पंचायत हीरापुर के सरपंच एवं सचिव को संबल कार्ड और सभी दस्तावेज सौंप दिये गये हैं, लेकिन 04 साल बाद भी उसे संबल योजना की अंत्येष्टि और अनुग्रह राशि नहीं मिली है। सरपंच सचिव द्वारा कहा जा रहा है कि हमने कागज ऊपर भेज दिया है और वहां से राशि नहीं आ रही है। इस प्रकरण में जनपद पंचायत भगवानपुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

 

 ग्राम सिपटान निवासी शुभम पिता सेवकराम शिकायत लेकर आया था कि उसने पन्ना जिले के ग्राम तुर्कीताल निवासी पुष्पा पिता संतलाल कुशवाह से 28 अगस्त 2024 को अंतर्जातीय विवाह किया है। लेकिन सारे दस्तावेज जमा करने के बाद भी उसे अब तक अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की 02 लाख रुपये की राशि नहीं मिली है। इस प्रकरण में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!