
*उन्हेल रोड पर यात्रियों से भरी वीडियोकोच बस पलटी*
*जोधपुर से इंदौर जा रही थी अशोका ट्रेवल्स की बस*
*छत पर रखी थीं गेहूं की बोरियां और कपड़े की गठानें*
*गर्भवती महिला सहित 6 लोग गंभीर घायल*
सुबह जोधपुर से इंदौर जा रहे यात्रियों से भरी वीडियोकोच बस भैरवगढ़ के पहले उन्हेल रोड पर लहराने के बाद पलट गई। दुर्घटना में एक गर्भवती महिला 6 लोग घायल हुए जिन्हें चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।जावरा निवासी शिल्पी पति जितेन्द्र ने बताया कि उन्हें रामानुजकोट उज्जैन आना था। वह वीडियोकोच बस में बैठी थीं। अचानक बस लहराने का आभास हुआ और जोरदार आवाज के साथ बस पलटी खा गई। घायल धर्मेन्द्र और कैलाश पिता जगन्नाथ निवासी आरोलिया आष्टा ने बताया कि बस की छत पर गेहूं से भरी बोरियां, कपड़ों की गठानें रखी थीं जिस कारण तेज रफ्तार बस लहराकर चल रही थी। संभवत: इसी कारण बस का संतुलन बिगड़ा और ड्रायवर ने पलटी खिला दी। दुर्घटना में जोधपुर निवासी कोसलाराम पिता असलाराम, जेठाराम पिता मंगाराम, भीमनाथ पिता घम्मानाथ, अमीरनाथ पिता भगतनाथ को भी मामूली चोंटे आईं। इन्होंने बताया कि सभी लोगों को आगर जाना था।
ड्राइवर बोला सामने बाइक वाला आया
दुर्घटना में अशोक ट्रेवल्स की वीडियोकोच बस का ड्राइवर जोधपुर निवासी नैनसिंह पिता धूरसिंह भी घायल हुआ। उसने बताया कि मंदसौर से बस की छत पर गेहूं की बोरियां, कपड़े की गठानें रखी थीं। सभी सीटों पर यात्री भी बैठे थे। उन्हेल रोड से भैरवगढ़ की तरफ आते समय स्कूल के सामने बाइक वाला तेज रफ्तार से बस के सामने आया जिस कारण बस का संतुलन बिगड़ा और बस पलटी खा गई।
यात्री की जुबानी आंखों देखी कहानी
मेरा नाम करतार सिंह गुर्जर है। करोली राजस्थान का रहने वाला हूं। मुझे उदयपुर से इंदौर जाना था। वहां से इंफ्रेंट्री स्कूल महू पहुंचना था इस कारण अशोक ट्रेवल्स की जोधपुर इंदौर वीडियोकोच बस में बैठा था। सुबह बस मंदसौर में रुकी थी जहां पर गेहूं की बोरियां और अनेक प्रकार का भारी सामान बस की छत पर लोड हुआ था। यहां से बस चलने के बाद कई जगह लहराई थी। भैरवगढ़ पहुंचने के पहले बस पलटी खा गई। संभवत: ड्राइवर को नींद की झपकी लगी होगी क्योंकि हमने किसी भी बाइक चालक को बस के आगे आते नहीं देखा।
और अस्पताल में अफरा-तफरी मची
उन्हेल-भैरवगढ़ रोड पर बस पलटने की सूचना के बाद पुलिस अफसर तुरंत हरकत में आए। थाने की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची वहीं सीएसपी व कोतवाली टीआई चरक अस्पताल पहुंचे। एम्बुलेंस से घायलों के अस्पताल पहुंचते ही इमरजेंसी स्टाफ ने मोर्चा संभाला। वहीं सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर भी व्यवस्थाएं जुटाने में लगे। यहां गर्भवती जयामाली पति मदनलाल 22 वर्ष निवासी सिरोही को पेट दर्द शुरू होने के कारण उन्हें तत्काल गायनिक वार्ड में भेजा गया जबकि शिल्पी व अन्य घायलों को भी प्रारंभिक उपचार के बाद वार्ड में शिफ्ट किया गया।