
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं और निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
खण्डवा 29 अप्रैल, 2025 – शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
जनसुनवाई में आवेदिका रजनी बाजपेयी पति संतोष उपाध्याय निवासी 145 अरिहंत रेसीडेंसी, रामनगर खंडवा द्वारा बताया गया कि आवेदिका द्वारा बैंक ऑफ इंडिया शाखा गुड़ीखेड़ा में संधारित सेलरी एकाउंट से आपराधिक तत्वों द्वारा कूटरचित इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के माध्यम से छलपूर्वक धोखाधड़ी करते हुए बीस लाख रूपये की राशि का आहरण कर आवेदिका के जीवन पर्यन्त की धनराशि हड़प की गई, जिसके लिए आवेदिका द्वारा विधि सम्मत कार्यवाही करने एवं उसकी धनराशि वापस दिलाने की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इसी तरह जनसुनवाई में आवेदक प्रभुलाल पिता तोताराम पाल ने अपने मनरेगा की आवास की आखरी किश्त दिलाये जाने की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने सी.ई.ओ. जनपद पंचायत, खंडवा को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में धन्नालाल पिता नंदराम निवासी ग्राम टिगरिया तहसील जिला खंडवा व अन्य ग्रामीणजनों द्वारा ग्राम बड़गाँवगुजर शमसानघाट पर रपटा बनाये जाने की माँग की, तथा जनसुनवाई में एक अन्य ग्राम बगमार के निवासियों द्वारा ग्राम बगमार रेल्वे स्टेशन वार्ड नंबर 19 में पानी की समस्या को दूर करने की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने सम्बन्धित अधिकारी को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में आवेदिका करूणा शुक्ला पति स्व. मुकेश शुक्ला निवासी पुनासा तहसील, खंडवा द्वारा बताया गया कि उनके पति बी.ओ. कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ थे तथा पति के स्वर्गवास उपरांत उनकी ग्रेच्युटी, बीमा राशि एवं एक्सग्रेसिया अर्जित अवकाश पेंशन आदि प्राप्त किये जाने तथा अन्य वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी, खंडवा को समस्या की जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आवेदिका बंशी कोयल पति गोंडु निवासी संजय नगर जबरन कॉलोनी, खंडवा ने आवेदन देकर अपने मकान का पट्टा प्रदान कराने की माँग की गई, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने एस.डी.एम. खंडवा को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। इस दौरान जनसुनवाई में लगभग 80 आवेदन प्राप्त हुए।