मुख्यमंत्री डॉ. यादव 30 अप्रैल को करेंगे श्रमिक परिवारों को राशि वितरित
अनुग्रह सहायता योजना के 27,523 प्रकरणों में 600 करोड़ रूपये की राशि की जाएगी अंतरित
धार जिले के उमरबन में होगा राशि वितरण कार्यक्रम
📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 30 अप्रैल को धार जिले के उमरबन में संबल योजना में अनुग्रह सहायता के 27 हजार 523 प्रकरणों में राशि रूपये 600 करोड़ सिंगल क्लिक से वितरित करेंगे। कार्यक्रम में श्रम व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि, हितग्राही उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना, प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसमें अनुग्रह सहायता योजना के अंतर्गत दुघर्टना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये एवं सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये प्रदान किये जाते हैं। इसी प्रकार स्थायी अपंगता पर 2 लाख रूपये एवं आंशिक स्थायी अपंगता पर 01 लाख रूपये तथा अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। संबल योजना में जहाँ एक ओर महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रूपये दिये जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर श्रमिकों के बच्चों को महाविद्यालय शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा में शिक्षा हेतु सम्पूर्ण शिक्षण शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
नीति आयोग की पहल पर प्रदेश के गिग एवं प्लेटफार्म वर्कर्स को भी संबंल योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जाकर इनका पंजीयन प्रारम्भ किया गया है एवं इन्हें भी संबल योजना के अंतर्गत समस्त लाभ प्रदान किये जा रहे हैं। संबल हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची भी प्राप्त होती है जिससे वे केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर रहे हैं।
संबल योजना प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसमें श्रमिक को जन्म से लेकर मृत्यु तक आर्थिक सहायता प्राप्त होती है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के लाखों निर्माण श्रमिकों के लिये भी निर्माण मंडल के माध्यम से कई योजनायें संचालित की जाती हैं। इनमें निर्माण श्रमिकों की मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता तथा स्थायी एवं आंशिक अपंगता पर सहायता भी सम्मिलित है। सभी संबल हितग्राहियों को आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत पात्र श्रेणी में चिन्हित किया गया है, अब वे भी 5 लाख रूपये वार्षिक निः शुल्क चिकित्सा प्राप्त कर रहे है।
प्रदेश सरकार द्वारा योजना प्रारंभ से अब तक 01 करोड 75 लाख श्रमिकों का संबल योजना के अंतर्गत पंजीयन किया गया है, पंजीयन प्रक्रिया जारी है। संबल योजना के अंतर्गत वर्ष 2018 से वर्तमान तक कुल 6 लाख 81 हजार से अधिक प्रकरणों में राशि रूपये 6 हजार 432 करोड से अधिक के हितलाभ का वितरण किया जा चुका है।
खरगोन कलेक्टर ने किया करही की जल प्रदाय योजना का निरीक्षण
7 hours ago
भीकनगांव जनपद की पंचायत पोई को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट
7 hours ago
प्रदेश के 27 हजार से अधिक संबल हितग्राहियों को अंतरित हुए 600 करोड रुपए
7 hours ago
सिंगाजी पीथमपुर 400 केवी लाइन में गंभीर आर ओ डबल्यू समस्या के कारण लंबित ओपीजीड डब्ल्यू का कार्य पुर्ण
7 hours ago
भारत निर्वाचन आयोग की तीन नई पहल
7 hours ago
सड़क दुर्घटना में नगर पालिका के मृतक श्रमिक की पत्नी को संबल योजना में चार लाख रुपए की अनुग्रह सहायता मंजूर
8 hours ago
*महापौर श्रीमती सूरी नें स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की, की समीक्षा वर्षा ऋतु के दौरान जलप्लावन की समस्या से निपटने सभी आवश्यक इंतजाम पूर्ण करने अधिकारियों को दिए निर्देश*
8 hours ago
टीम भावना से कार्य करने में जनप्रतिनिधियों एवं सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का रहा भरपूर सहयोग-उपायुक्त श्री अहिरवार नगर निगम उपायुक्त श्री अहिरवार को दी गई भावभीनी विदाई
10 hours ago
झींझरी चौकी पुलिस ने तलवार लहराते हुए आरोपी को पकड़ा
11 hours ago
थाना रंगनाथ नगर पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के अदर अपह्रत बालक को ढूंढकर, परिजनों को सुपुर्द किया गया