
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की पहल , प्राचीन श्री कोटितीर्थ घाट पर चलाया गया विशेष सफाई अभियान..
खण्डवा//तीर्थनगरी ओंकारेश्वर को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु खंडवा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा पहल में सहभागिता निभाते हुए सोमवार को अमावस्या पर्व के अगले दिन यहां के प्राचीन श्री कोटितीर्थ घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें पर्यावरण प्रेमी संत श्री शिवगिरी जी महाराज, समाजसेवी अर्पण दुबे के साथ श्री ओंकारेश्वर मंदिर संस्थान की टीम ने सेवाएं दीं। महीने में एक बार हर अमावस्या के अगले दिन सफाई अभियान चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत यहाँ के मुख्य 10 घाटों के लिए एसडीएम श्री शिवम प्रजापति ने 10 टीमें बनाई हैं, जो लगातार इस अभियान में लगी हुई हैं, जिसमें पार्षद सुनील सोने और वार्ड वासी, नाविक संघ, व्यापारी संघ, नगर के कुछ आश्रम, धार्मिक संगठन आदि शामिल हैं।
सोमवार को चलाए गए इस अभियान में मां नर्मदा से बड़ी संख्या में कपड़े, सहित घाट पर पसरी गंदगी हटाई गई। दुकानदार भी अभियान में शामिल हुए। सफाई अभियान में शामिल हुए महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि ओंकारेश्वर मंदिर के ठीक नीचे स्थित अतिप्राचीन कोटितीर्थ घाट धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, लेकिन यहाँ दुकानों को व्यवस्थित तरीके से लगवाया जाना चाहिए, ताकि घाट की सुंदरता और अच्छी लगे।