
उज्जैन क्षेत्र के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर फिल्म और क्रिएटिव इंडस्ट्री में करियर बनाने का कलाव्योम फाउंडेशन, संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश सरकार, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली, मानसरोवर ग्लोबल विश्विद्यालय, भोपाल और रंगाभास नाट्यशाला द्वारा आयोजित एक्टिंग, फोटोग्राफी और पटकथा लेखन प्रशिक्षण कार्यक्रम में।
प्रशिक्षण दिनांक : 01 से 10 मई 2025
📍 प्रशिक्षण स्थल: महर्षि सान्दीपनि स्कूल, मक्सी रोड, उज्जैन
पंजीकरण फीस : ₹1500 रुपये
समय: सुबह 8 बजे से
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को जॉइन करने के फायदे
✅ प्रशिक्षण के बाद फिल्म और क्रिएटिव इंडस्ट्री में रोजगार और करियर बनाने के अवसर।
✅ प्रसिद्ध फिल्म और क्रिएटिव इंडस्ट्री प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर।
✅ प्रशिक्षण पूरा करने पर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण-पत्र।
✅ फिल्म शूटिंग सेट पर जाकर फिल्म निर्माण की बारीकियों को जानने का अवसर।
✅ प्रसिद्ध फिल्म कलाकारों और क्रिएटिव इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से संवाद का अवसर।
व्हाट्सएप कर +919479790461 बने फिल्म और क्रिएटिव इंडस्ट्री का हिस्सा।