ताज़ा ख़बरें

*कटनी में आंधी-तूफान ने ली एक मासूम बच्चा और एक महिला की एम. एस. डब्लू प्लांट मे भारी शेड के ऊपर गिरने से हुयी मौत कई घायल कचरा प्लांट में बड़ा हादसा* 

*कटनी में आंधी-तूफान ने ली एक मासूम बच्चा और एक महिला की एम. एस. डब्लू प्लांट मे भारी शेड के ऊपर गिरने से हुयी मौत कई घायल कचरा प्लांट में बड़ा हादसा* 

 

कटनी ज़िले में आज दोपहर तेज आंधी-तूफान ने कहर बरपा दिया। माधवनगर थाना क्षेत्र के अमीरगंज स्थित नगर निगम के एमएसडब्ल्यू कचरा प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, तेज हवाओं के चलते कचरा प्लांट का भारी-भरकम टीन शेड अचानक भरभराकर गिर पड़ा।

 

हादसे की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची और एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त लोग प्लांट के शेड के नीचे खाना खा रहे थे, तभी तेज हवा ने टीन शेड उड़ा दिया और वह सीधे नीचे बैठे लोगों पर आ गिरा।

 

मौके पर माधवनगर पुलिस और नगर निगम का अमला तत्काल पहुंचा। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मृतकों और घायलों की पहचान व संख्या को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!