
खंडवा जिला अस्पताल में डॉक्टरों एवं स्टाफ की टीम के द्वारा बड़े से बड़े ऑपरेशन मरीजो के किये जा रहे हैं,
स्टाफ की कमी के कारण जिला अस्पताल में कुछ परेशानी मरीज को हो सकती है,
ड्यूटी के पूरे समय सर्जरी विभाग की पूरी टीम सक्रिय रहकर मरीजों को सेवा प्रदान कर रही है,
खंडवा ।। हमारे जन प्रतिनिधियों के प्रयासों से छोटे से शहर खंडवा में मेडिकल कॉलेज खुलना बड़ी सौगात है,खंडवा जिले के साथ ही अन्य जिले के मरीज भी अपनी बीमारियों का इलाज कराने खंडवा जिला अस्पताल पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में प्रतिदिन मरीज अपने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज करा रहे हैं। स्टाफ की कमी के कारण थोड़ी अव्यवस्था जरूर है लेकिन मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा मरीजो का बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज भी जिला अस्पताल में निशुल्क होकर मरीज ठीक हो रहें है। समाजसेवी प्रवक्ता एवं पूर्व रोगी कल्याण समिति सदस्य सुनील जैन ने बताया कि सभी डॉक्टरों एवं स्टाफ का व्यवहार इलाज के दौरान व्यवस्थित होने से मरीज को तुरंत आराम मिल रहा है। समाज सेवा के नाते जिला अस्पताल में प्रतिदिन मेरा आना-जाना होता है जो कमियां होती है उसे दूर करने का प्रयास जिला अस्पताल प्रबंधन करता है। प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज व्यवस्थित रूप से हो रहा है, इस बात का मैं स्वयं गवाह बना हूं जब मुझे दाएं हाथ की उंगली में घाव हो जाने से 2 दिन देसी इलाज करने के पश्चात जब जिला अस्पताल सर्जरी विभाग कक्ष में पहुंचा तो बिना परिचय बताएं ही मैंने अपना इलाज करवाया डॉक्टर और स्टाफ ने तुरंत ही बढ़ते घाव को देखकर अंगुली में चीरा लगाने को कहा तो मेरी हिम्मत नहीं हुई और एक दिन बाद कराने का बोलकर घर चला गया दूसरे दिन जिला अस्पताल सर्जन डॉक्टर सूरज जैन, रिंकू यादव, दर्शन अग्रवाल द्वारा उंगली को चेक किया तो उंगली में और ज्यादा घाव बढ़ गया था तत्काल हिम्मत करके चीरा लगवा कर इलाज चालू करवाया। प्रतिदिन ड्रेसिंग का कार्य सर्जरी विभाग की ओटी की टीम अनिल यादव, संदीप किरार, मो. अदनान सत्येंद्र जाटव, शीतल यादव, संध्या जायसवाल द्वारा परिवार की भांति ड्रेसिंग कार्य किया जा रहा है। शुगर होने के कारण घाव तेजी से बढ़ रहा था। इलाज शुरू हुआ तो डॉक्टरो का कहना था कि शुगर लेवल डाउन होने पर घाव भरेगा। अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज जैन मोहित गर्ग को चेक अप कराया गया और शुगर कंट्रोल करने के लिए उन्होंने गोलियों के साथ कुछ दिशा निर्देश दिए जिसका पालन लगातार कर रहा हूं, परिणाम यह है कि शुगर लेवल कम होकर अगुंली के धाव में सुधार आ रहा है। सुबह 9:30 बजे से डॉक्टर एवं स्टाफ की टीम 2:00 बजे तक सतत कार्य करती है शाम को भी मरीज के लिए डॉक्टर और स्टाफ पहुंचता है। इलाज के दौरान 7 दिनों तक मैंने अपना स्वयं का परिचय किसी भी रूप में सर्जरी विभाग में नहीं दिया, एक आम साधारण मरीज की तरह मैंने अपना इलाज करवाया मुझे काफी संतुष्टि सर्जरी विभाग की पूरी टीम से हुई। लगातार मेरा इलाज चल रहा है, धीरे-धीरे उंगली का घाव भर रहा है। इस बीच मेरे पारिवारिक डॉक्टर सर्जन नरेंद्र जैन साहब एवं सिविल सर्जन डॉक्टर कोशल साहब को भी मेेरे इस घाव से अवगत कराता रहा और उन्होंने भी संतोष व्यक्त किया कि जो इलाज चल रहा है व्यवस्थित है। शुगर की बीमारी एक बड़ी गंभीर बीमारी है इस बात का आभास मेरे अंगुली में घाव होने के बाद पता चला काफी केयर की आवश्यकता होती है शुगर में, 10 दिनों के इस अस्पताल प्रबंधन के व्यवहार से मैं काफी संतुष्ट हुआ सर्जरी विभाग की पूरी टीम डॉ.अजय गंगजी प्रोफेसर एच ओ डी, डॉ.सूरज जैन डा. रिंकू यादव सह. प्राध्यापक, डॉक्टर स्वियंभी मुदलियार, डा.शारदा साहू डॉक्टर दर्शन अग्रवाल, ओटी टीम अनिल यादव,संदीप किरार, मो. अदनान, सत्येंद्र जाटव, शीतल यादव, संध्या जायसवाल व्यवस्थित रूप से कार्य करती है बड़े से बड़े ऑपरेशन इस टीम के द्वारा किए गए हैं जानकारी मिली है। लगातार मेरा इलाज चल रहा है