जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्रामीणों को जल सहेजने की दिलाई शपथ
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत 24 अप्रैल को जन अभियान परिषद द्वारा भगवानपुरा विकासखंड के ग्राम बहादरपुरा, बागदरी, गढी, देवला, सेजला, रसगांगली, पिपलपाटी आदि गांवो में जल बचाव के लिए बैठक आयोजित कर जल सहेजने की शपथ दिलाई गईं। विकासखंड समन्वयक महेश खराड़े ने बताया कि 30 मार्च सें 30 जून तक चलने वाले अभियान में जल को सहेजने की शपथ दिलाई गईं। साथ ही ग्रामीणों को साफ-स्वच्छ निर्मल जल बहे यह सन्देश दिया गया।
नवीन जल संग्रहण संरचनाओं के साथ पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं का जीर्णाेद्धार, जल स्त्रोतों और जल वितरण प्रणालियों की साफ सफाई निरंतर की जा रही है। जल स्त्रोतों के आस पास हेडपम्प पर पानी के सॉफ्ट गड्डे भीं बनाये जा रहे है। ग्राम स्तर पर समाज की सहभागिता के साथ-साथ जल संरक्षण व जागरूता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। संपूर्ण अभियान को इस तरह से नियोजित किया जा रहा है, जिससे यह अभियान समाज और सरकार की सहभागिता से जल संरक्षण व संवर्धन का जन आंदोलन बन सके। इस दौरान परामर्शदाता कान्हा जायसवाल, पर्वत सिसोदिया, प्रसफुटन समिती के सदस्य छात्र-छात्राए आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।