उज्जैनमध्यप्रदेश

*मेन राइजिंग लाइन से जुड़े अवैध नल कनेक्शन को विच्छेद करते हुए संबंधित पर एफआईआर दर्ज की जाए -निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक*

*मेन राइजिंग लाइन से जुड़े अवैध नल कनेक्शन को विच्छेद करते हुए संबंधित पर एफआईआर दर्ज की जाए -निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक*

*निगम आयुक्त द्वारा पीएचई विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश*

 

🎯त्रिलोक न्यूज चैनल

उज्जैन: आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा बुधवार को निगम मुख्यालय बैठक कक्ष में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य के साथ ही पीएचई अधिकारियों के साथ जल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा की गई।

आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि कतिपय लोगों द्वारा मेन राइजिंग लाइन से अवैध रूप से नल कनेक्शन लिया गया है ऐसे समस्त अवैध नल कनेक्शनों को तत्काल विच्छेद किये जाने की कार्यवाही करते हुए सम्बंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाए, तथा उनकी जलकर राशि की वसूली पैनल्टि सहित की जाए, इसके साथ ही एक दल गठित करते हुए अभियान चलाया जाए ताकि अवैध नल कनेक्शन को काटा जाकर ज्यादा से ज्यादा बड़े बकायेदारों से जलकर की वसूली की जाए।

बैठक में निगम आयुक्त द्वारा पीएचई विभाग में आए 11 नए उपयंत्री एवं 02 सहायक यात्रियों से उनके कार्य क्षेत्र की जानकारी ली गई साथ ही टंकी प्रभारी से भी उनके क्षेत्र की टंकियां की जानकारी ली गई कि टंकियां अपनी पूर्ण क्षमता के साथ भरी जा रही है या नहीं जानकारी प्राप्त की गई। आपने पीएचई अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएचई विभाग की टीम जलप्रदाय के दौरान वार्डों में निरीक्षण करें कि कही लीकेज की समस्या तो नहीं है उन्हें समस्या सामने आने पर तत्काल संधारण करते हुए समस्या का समाधान करें।

आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि जिनके द्वारा घरैलू नल कनेक्शन को व्यवसायिक रूप में उपयोग किया जा रहा है जिसमें होटल, रेस्टोरेंट, होमस्टे की जांच दल गठित करते हुए की जाए और उनसे कमर्शियल के दर से जलकर की वसूली की जाए कार्यवाही इतनी प्रभावी होना चाहिए कि ऐसे उपभोक्ताओं को लगे कि यदि हमने अवैध रूप से नल कनेक्शन लिया है तो नगर निगम द्वारा नोटिस देकर नल कनेक्शन को विच्छेद किया जाएगा और नगर निगम की टीम आयेगी और पंचनामा भी बनाया जाएगा।

बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री केदार खत्री, सहायक यंत्री श्री शिवम दुबे, श्री वैभव भावसार एवं उपयंत्री उपस्थित रहे

—000—

*नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम तहत किए जा रहे कार्यों की लोक निर्माण प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी ने की*

उज्जैन: लोक निर्माण तथा उद्यान विभाग के प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी द्वारा बुधवार को नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम अंतर्गत शहर में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें समस्त जोन में प्रचलित पेवर ब्लॉक लगाए जाने के कार्य, उद्यानों में लगाए जाने वाले फाउंटेन की जानकारी एवं नगर वन अंतर्गत पूर्ण किए गए कार्यों के संधारण एवं नवीन प्रस्तावित कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ जानकारी ली गई, विगत वर्ष में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम अंतर्गत जो शेष राशि के विरुद्ध प्रस्तावित कार्यों के बारे में भी जानकारी लेते हुए प्रस्ताव बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया इसी के साथ वर्ष 2024-25 में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम अंतर्गत प्रस्तावित उद्यान एवं शिल्पज्ञ विभाग के कार्यों के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली गई।

बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय, श्री निर्झर शुक्ला एवं समस्त जोन के उपयंत्री उपस्थित रहे

—0000—

*वृक्षों की अवैध कटाई पर अली डेवलपर्स पर निगम ने किया 75 हजार का जुर्माना*

उज्जैन: देवास रोड हामूखेड़ी के पास आदिनाथ कॉलोनी, सिंगापुर टाउसनशिप में अवैध रूप से वृ़क्षों की कटाई की सूचना प्राप्त होने पर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के द्वारा उद्यान विभाग के प्रभारी श्री मनोज राजवानी को निर्माणाधिन कॉलोनी का निरीक्षण कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में उद्यान विभाग द्वारा देवास रोड हामूखेड़ी के पास आदिनाथ कॉलोनी, सिंगापुर टाउसनशिप का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि कालोनाईजर अली डेवलपर्स द्वारा कॉलोनी विकास के दौरान नगर निगम उद्यान विभाग से अनुमति प्राप्त करे बिना ही तीन वृक्षों की कटाई की गई जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 25000 प्रति वृक्ष के मान से तीन वृक्ष काटे जाने पर 75 हजार का बीबी जुर्माना किया गया।

—00—

*मोहन नगर क्षेत्र में डिवाईडर पर रखे गमले को टक्कर मारकर तोड़ने पर निगम ने सम्बंधित बस संचालक के विरूद्ध दर्ज कराई एफआईआर*

उज्जैन: बुधवार को वार्ड क्र. 6 मोहन नगर बजरंग द्वार के पास डिवाईडर पर रखे बडे गमले को बस क्र. एमपी/13/पी/1955 द्वारा टक्कर मारकर तोड़ दिया गया। शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने पर सम्बंधित बस संचालक के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु उपयंत्री उद्यान विभाग द्वारा थाना प्रभारी थाना चिमनगंज मण्डी में आवेदन दिया जाकर एफआईआर दर्ज करवाई गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!