
*कांग्रेस पार्षद दल ने उज्जैनवासियों के लिए मांगा हर दिन,शुद्ध पानी दी चेतावनी,,,,,,*
*3 दिन में जलप्रदाय व्यवस्था सुचारू नहीं हुई तो होगा आंदोलन,,,*
🎯 *त्रिलोक न्यूज चैनल,,,,,*
🎯 *उज्जैन,,,,,*
उज्जैन शहर में प्रतिदिन शुद्ध जल प्रदाय व्यवस्था करने की माग को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. रवि राय की अगुवाई में निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।
रवि राय ने सूरज मेहता न्यूज चैनल को बताया कि उज्जैन शहर में एक दिन छोडकर जलप्रदाय किया जा रहा हैं, जिस दिन शहर में पेयजल सप्लाय किया जाता है उस दिन बहुत कम दवाब से गन्दे, बदबूदार पानी का सप्लाय किया जाता है, जिसके कारण शहर में महामारी, हैजा, डायरीया जैसी बिमारी फैलने का डर बना रहता है।एक दिन छोडकर जल प्रदाय होने से शहर के नागरिको को पेयजल हेतु काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है, कम दबाव के चलते शहर की ऊँची बस्तीयों में प्रर्याप्त मात्रा में पेयजल नही पहुंच रहा हैं, पीएचई विभाग के पास पर्याप्त संख्या में टेंकरो की भी व्यवस्था नहीं हैं, विभाग के पास वर्तमान में जो टेंकर उपलब्ध हैं वह भी जर्जर एवं टूटे फूटे अवस्था में निर्मित हैं।
वार्डो में जो सार्वजनिक हेण्डपम्प, बोरिंग हैं वह भी अधिकांश खराब अवस्था में हैं जिन्हे सुधारने हेतु विभाग के पास कर्मचारी तक उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण शहर की जनता को पेयजल हेतु इधर उधर परेशान होना पड रहा हैं। पेयजल व्यवस्था के संबंध में संबंधित पीएचई विभाग के अधिकारियों से पार्षदो द्वारा चर्चा करने पर उनके द्वारा मोबाईल फोन तक नहीं उठाये जाते हैं। कांग्रेस पार्षद दल ने कहा कि पेयजल व्यवस्था हेतु तत्काल शहर के प्रत्येक वार्ड में तीन-तीन नवीन बोरिंग खनन कार्य कराये जावें। नवीन टेंकरो की संख्या बढाई जावें। जिन वार्ड क्षेत्रो में हेण्डपम्प / बोरिंग खनन खराब बंद अवस्था में हैं उन्हे रिपयेरिंग कर दुरूस्त कराया जायें। जिन क्षेत्रो में बोरिंग खनन उपलब्ध हैं उनमे नवीन मोटर पम्प स्थापित की जायें। जिस दिन शहर में जल प्रदाय किया जावे उसके पूर्व शहर की टंकियो को पूर्ण क्षमता के साथ भरा जावें। वार्डो में टूटी फूटी पडी पानी की पाईप लाईन को तत्काल दुरूस्त कराया जायें। समस्त पीएचई विभाग / निगम के उपायुक्त स्तर के अधिकारी प्रतिदिन जल प्रदाय के समय वार्ड क्षेत्रो में भम्रण पर रहें। रवि राय के साथ ही उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र कुवाल, नाजिया कुरेशी, सपना जितेन्द्र सांखला, माया राजेश त्रिवेदी, सुलेखा राजेन्द्र वशिष्ठ, पूनम मोहित जायसवाल, नजमा बी फिरोज पठान, नजामा बी, हाजरा बी जाहिद हुसैन, छोटेलाल मण्डलोई, इमरान खान, अर्पित दुबे, निकिता मालवीय, शाहीन मुजीब सुपारी वाला, प्रेमलता ओमप्रकाश रामी, रूखसाना बी अनवर नागौरी, प्रेमलता रामी, शमशाद मेहताब लाला ने निगमायुक्त से मांग की कि शहर के नागरिको को शुद्ध एवं पूर्ण क्षमता के साथ जल प्रदाय व्यवस्था तीन दिवस के अन्दर करने हेतु संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित करें। अन्यथा समस्त कांग्रेस पार्षद दल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं वार्ड के नागरिको के साथ निगम गेट पर धरना, आंदौलन करेगा जिसकी समस्त जबावदारी निगम प्रशासन की रहेगीं।