
बृजेश कुमार सोनभद्र रिपोर्टर विण्ढमगज थाना रांची रीवा मार्ग पर कोलिनडूबा में दो मोटरसाईकिल सवार को पीछे से डम्फर गाड़ी से पीछे से जोरदार टक्कर मारा जिससे मोटर साईकिल सवार पटरी के किनारे गीर गए मौके परमौजूद लोगो 112 पर सुचना दिया पुलिस ने सरकारी हॉस्पिटल विण्ढमगज ले गया डॉक्टर ने जेपी कुमार उम्र लगभग 18 पुत्र राजनाथ गोड़ निवासी ग्राम पिपरडीह को स्थिति को गंभीर स्थिति देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूध्दी रेपर किया दूध्दि के डाक्टर प्रथम उपचार करके गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला हॉस्पिटल सोनभद्र रेपर किया जिला हॉस्पिटल जाते हुए मरकुण्डी जाते हुए दम तोड़ दिया मृतक के भाई वंशिधर ने बताया की विण्ढमगज से मेहमान छोड़ कर वापस आ रहा था इसी बीच घटना हो गया