
*इंदौर पहुंचा सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर… मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि*
🎯 *त्रिलोक न्यूज चैनल,,,,*
🎯 *इन्दौर,,,,*
पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर जैसे ही रात को इंदौर स्थित वीणा नगर में उनके भाई के घर पहुंचा वैसे ही आंसुओं का समंदर बहने लगा… हर आंखें नम थीं… इससे पूर्व मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी और सुशील के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार उनके साथ है..!