
श्री कृष्ण सरस्वती संस्कार केंद्र गंगधार में वार्षिक उत्सव संपन्न कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री हीरालाल वर्मा,मुख्य अतिथि श्री प्रदीप जी श्रंगी ,विशिष्ठ अतिथि श्री रामगोपाल कारपेंटर प्रधानाचार्य आ. वि.मंदिर चौमहला,श्री अंबालाल कहार रहे ।कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के समक्ष दीप जला कर की गई।भैया बहिनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।मुख्य वक्ता द्वारा भैया बहिनों को संस्कार पक्ष ,समय पालन , स्वच्छता,अनुशासन,के बारे में जानकारी दी गई । भामाशाह श्री हीरालाल वर्मा द्वारा सभी भैया बहिनों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अंत में श्री तरुण कुमार शर्मा द्वारा सभी पधारे हुए अतिथियो का आभार व्यक्त किया गया।ये जानकारी मीडिया प्रभारी श्री भेरू लाल चौधरी ने दी