
। नरसिंहपुर जिले के नगर परिषद चीचली में खीर का मोहल्ला वार्ड नंबर 10 में शासन द्वारा जो शराब दुकान खोली गई है उसे दुकान को अलग किए जाने के संबंध में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा।उक्त दुकान के पास रेवासी लोगों ने इसका विरोध जताया है क्योंकि दुकान के जस्ट बाजू में 10 कदम पर आंगनबाड़ी केंद्र है जहां छोटे-छोटे बच्चे तथा महिलाए भी वहां आना-जाना है ।शराब दुकान से लगे हुए रहवासी मकान है जहां पर बच्चे बूढ़े महिलाएं हैं जिनका शराबियों की वजह से निकाल निकलने दुबर हो रहा है शराबी वहां पर शराब बैठकर पीते हैं त।गंदी-गंदी गाली गलौज करते रहते हैं आ।में झगड़ते हैं इसलिए शासन से निवेदन है कि उक्त दुकान को वहां से दूर किया जाए।